जमुई सिविल कोर्ट में 10 मई को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत, तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
🔹पुलिस थानों को दिए गए दिशा-निर्देश, पात्र पक्षकारों को लोक अदालत में उपस्थित कराने पर जोर।
जमुई : जमुई सिविल कोर्ट परिसर में आगामी 10 मई 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है। इस बहुउद्देशीय अदालत की सफलता सुनिश्चित करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) जमुई के सचिव राकेश रंजन के नेतृत्व में तैयारियाँ तेज़ कर दी गई हैं।
गुरुवार को व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन के सभागार में राकेश रंजन ने जिले के विभिन्न पुलिस थानों के थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र पक्षकारों को केस से संबंधित नोटिस अनिवार्य रूप से तमिला कराएं, ताकि वे राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर लंबित वादों के निपटारे में भागीदारी निभा सकें।
उन्होंने सभी थानाध्यक्षों से कहा कि चौकीदारों के माध्यम से गांवों में नोटिस भेजवाएं, जिससे ग्राम कचहरी से संबंधित वादियों को भी जानकारी मिले और वे अदालत में समय पर पहुँचें। उन्होंने सुझाव दिया कि हर थाने में एक हेल्प डेस्क का गठन कर लोगों को लोक अदालत की प्रक्रिया और लाभों की जानकारी दी जाए। इसके साथ ही, प्रत्येक थाना में एक नोडल अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने पर भी जोर दिया गया।
गस्ती वाहनों के माध्यम से प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए गए ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सके और अधिकतम वादों का निपटारा संभव हो।
इस अहम बैठक में डीएसपी मुख्यालय आफताब अहमद, न्यायालय कर्मी मुकेश रंजन समेत जिले के सभी थानों के अधिकारी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों के बीच समन्वय बनाकर कार्य करने पर बल दिया गया।
No comments:
Post a Comment