AIRA की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न, जिला सम्मेलन को लेकर बनी रणनीति - City Channel

Breaking

Sunday, May 4, 2025

AIRA की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न, जिला सम्मेलन को लेकर बनी रणनीति

AIRA की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न, जिला सम्मेलन को लेकर बनी रणनीति


🔹पत्रकारों की एकता, सुरक्षा और पहचान पत्र वितरण को लेकर संगठन हुआ सक्रिय।

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

जमुई : पत्रकारों के संगठन ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन (AIRA) की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार 4 मई 2025 को जिला मुख्यालय स्थित रामकृष्ण आवासीय उच्च विद्यालय, एलआईसी कार्यालय के सामने संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सचिव सह जिलाध्यक्ष विभूति भूषण ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता अभिषेक कुमार झा ने किया। बैठक में प्रमंडलीय अध्यक्ष आत्मानंद सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत विगत 1 मई को चकाई में आयोजित संगठनात्मक बैठक की समीक्षा से हुई। इस समीक्षा के दौरान संगठन के विस्तार, कार्यशैली और सक्रियता पर चर्चा करते हुए सुधार के विभिन्न पहलुओं पर सुझाव लिए गए। संगठन के सदस्यों को पहचान पत्र (ID कार्ड) के वितरण को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए ताकि सदस्यता की प्रक्रिया को पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाया जा सके।

सबसे अहम चर्चा आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले AIRA जिला सम्मेलन की तैयारियों को लेकर हुई। बैठक में सम्मेलन की रूपरेखा, कार्यक्रम के स्वरूप, अतिथियों की संभावित सूची और जिम्मेदारियों के बंटवारे पर चर्चा की गई। यह तय किया गया कि सम्मेलन को जिले के पत्रकारों के लिए एक प्रेरणादायी मंच बनाया जाएगा, जहां पत्रकारिता के बदलते स्वरूप, चुनौतियों और समाधान पर चर्चा होगी।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संगठन की अगली बैठक 11 मई को झाझा में आयोजित की जाएगी, जहां सम्मेलन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

इस बैठक में जिला सचिव हेमंत सक्सेना, विकास कुमार, विवेक कुमार, चंद्रदेव बरनवाल, नितेश केशरी, राजीव रंजन, रवि रंजन, लकी अली, खैरा प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया कुमार, पत्रकार भीम राज, विश्वजीत कुमार सिंह, धीरज कुमार सिंह, सुशील कुमार, राकेश कुमार एवं लव किशोर मिश्रा समेत कई सदस्य उपस्थित थे।

बैठक में सदस्यों ने संगठन की मजबूती, पत्रकारों की सुरक्षा, प्रेस की स्वतंत्रता और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की, साथ ही पत्रकारों को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया गया।

No comments:

Post a Comment

Pages