जमुई में युवाओं का पर्यावरण प्रेम, ‘साइकिल यात्रा एक विचार’ ने तय किए 10,595 किलोमीटर, लगाए 30 हजार से अधिक पौधे - City Channel

Breaking

Monday, May 5, 2025

जमुई में युवाओं का पर्यावरण प्रेम, ‘साइकिल यात्रा एक विचार’ ने तय किए 10,595 किलोमीटर, लगाए 30 हजार से अधिक पौधे

जमुई में युवाओं का पर्यावरण प्रेम, ‘साइकिल यात्रा एक विचार’ ने तय किए 10,595 किलोमीटर, लगाए 30 हजार से अधिक पौधे


🔻संपादकीय की 3 कड़ी......

🔹486 सप्ताहों से हर रविवार बिना रुके चल रही है साइकिल यात्रा, गांव-गांव में फैला रहे पर्यावरण, शिक्षा और स्वच्छता का संदेश

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन 

जमुई : पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में काम कर रहा 'साइकिल यात्रा एक विचार, जमुई (रजि.)' नामक संगठन अप्रैल 2025 में अपने अभियान के 486वें रविवार को भी बिना रुके, बिना थके अपनी यात्रा पूरी की। वहीं संस्थापक श्री विवेक कुमार द्वारा 10 जनवरी 2016 को शुरू किए गए इस प्रयास ने अब तक कुल 10,595 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 621 ग्राम-टोले का भ्रमण किया है।

इस अनवरत अभियान के दौरान संस्था के युवाओं ने सामूहिक प्रयास से अब तक करीब 30,881 पौधों का रोपण किया है। इसके साथ ही शिक्षा, स्वच्छता और स्वास्थ्य जैसे विषयों पर दर्जनों जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए गए हैं। संस्था का उद्देश्य जमुई एवं आसपास के क्षेत्रों को हरा-भरा बनाना और सामाजिक सरोकारों को जन-जन तक पहुंचाना है।

इस प्रकार हर रविवार को नियमित रूप से आयोजित की जाने वाली यह साइकिल यात्रा एक आंदोलन का रूप ले चुकी है, जो युवाओं के ज़मीनी प्रयास का प्रमाण है। संस्था की वेबसाइट https://bit.ly/cyevjamui पर उनके कार्यों का विस्तृत ब्यौरा उपलब्ध है।

यह भी बताते चलें कि जमुई जिले के स्थानीय लोगों ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे जमुई की सकारात्मक पहचान बताया है।

No comments:

Post a Comment

Pages