चकाई सर्किट हाउस में AIRA की संयुक्त बैठक सम्पन्न, प्रेस कार्ड वितरण व जिला सम्मेलन को लेकर लिए गए अहम निर्णय
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
चकाई/जमुई : आज दिनांक 01 मई 2025 (गुरुवार) को चकाई स्थित सर्किट हाउस में AIRA (ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन) की सोनो और चकाई इकाई की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान महासचिव अमित कुमार राय ने की, जबकि संचालन का दायित्व नव मनोनीत प्रखंड अध्यक्ष धनंजय कुमार ने निभाया।
बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई और सर्वसम्मति से पारित किए गए। 31 मई 2025 तक चिन्हित रिपोर्टर्स को सूचीबद्ध कर 10 जून 2025 तक संबंधित मीडिया हाउस का उल्लेख करते हुए AIRA प्रेस कार्ड का वितरण करने का निर्णय लिया गया। नए प्रेस कार्ड में QR कोड जोड़ने पर सहमति बनी ताकि फर्जीवाड़े पर रोक लगाई जा सके और कार्ड की सत्यता की पुष्टि संभव हो सके।
संगठन ने यह भी निर्णय लिया कि नए प्रेस कार्ड की वैधता निर्गत तिथि से एक वर्ष तक होगी। संगठन की मजबूती और एकजुटता के लिए पुराने पत्रकार साथियों को पुनः जोड़ा जाएगा और निष्क्रिय सदस्यों को सर्वसम्मति से निष्कासित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा, आगामी 15 अगस्त 2025 को जिला सम्मेलन आयोजित करने पर भी बैठक में सहमति जताई गई।
बैठक में कई वरिष्ठ पत्रकार और पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से विभूति भूषण, अमित कुमार राय (जिला प्रधान महासचिव), धनंजय कुमार राय (प्रखंड अध्यक्ष), विकास कुमार (Zee Media चकाई), जय कुमार शुक्ला (प्रभात खबर), चन्द्रदेव बरनवाल (जिला संगठन सचिव), अखिलेश्वर वर्मा, सुधीर कुमार यादव (सदस्य), विनय यादव (प्रखंड महासचिव सोनो), कुन्दन कुमार (प्रखंड अध्यक्ष सोनो) और अभिषेक कुमार झा (जिला उपाध्यक्ष सह जिला प्रवक्ता AIRA जमुई) शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment