सरकारी विद्यालयों में 7 दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप की हुई शुरुआत - City Channel

Breaking

Tuesday, May 20, 2025

सरकारी विद्यालयों में 7 दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप की हुई शुरुआत

सरकारी विद्यालयों में 7 दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप की हुई शुरुआत

जमुई : बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना के निर्देशानुसार जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में रविवार से भारतीय भाषा समर कैंप 2025 की शुरुआत हुई। 7 दिवसीय इस समर कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों में भाषाई समझ, संवाद कौशल तथा भारतीय भाषाओं के प्रति रुचि को प्रोत्साहित करना है।

केंद्र सरकार की मार्गदर्शिका के तहत इस शिविर में कहानी लेखन, संवाद निर्माण, चित्रकला, लोकगीत, रोल-प्ले, नृत्य, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, प्रेरक व्यक्तित्वों की कहानियाँ, स्थानीय व्यंजन और ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी जैसे रचनात्मक गतिविधियाँ कराई जा रही हैं। हर दिन एक विशेष विषय के अंतर्गत बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि वे समर कैंप के आयोजन को गंभीरता से लें और इससे संबंधित रिपोर्ट तथा तस्वीरें गूगल ट्रैकर पर अपलोड करें।

नई शिक्षा नीति के तहत यह पहल बच्चों में बहुभाषावाद को बढ़ावा देने तथा उन्हें अपनी भाषा और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।


No comments:

Post a Comment

Pages