जदयू कार्यकर्ताओं का गांव-गांव अभियान, '2025 फिर से नीतीश' का नारा बुलंद - City Channel

Breaking

Tuesday, May 20, 2025

जदयू कार्यकर्ताओं का गांव-गांव अभियान, '2025 फिर से नीतीश' का नारा बुलंद

जदयू कार्यकर्ताओं का गांव-गांव अभियान, '2025 फिर से नीतीश' का नारा बुलंद


सिटी संवाददाता : मो० मुमताज

अलीगंज :  जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मोहम्मद फखरूदीन '2025 फिर से नीतीश' के नारे के साथ गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को भय और शोषण से मुक्त कर विकास के पथ पर अग्रसर किया है। उन्होंने बताया कि आज बिहार का नाम देशभर में विकास के लिए जाना जाता है।

फखरूदीन ने कहा कि पहले जहां बिहार को दूसरे राज्यों में हीन दृष्टि से देखा जाता था, वहीं आज ‘एक बिहारी सौ पर भारी’ की कहावत चरितार्थ हो रही है। उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार ने हर गांव और गली तक विकास की बयार पहुंचाई है, जिसका लाभ समाज के हर तबके को मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि वे हर दिन एक गांव जाकर लोगों को मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं और उन्हें जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि लोग अब किसी भ्रम में नहीं आएंगे और एक बार फिर नीतीश कुमार को समर्थन देंगे।

No comments:

Post a Comment

Pages