मुख्यमंत्री ने जमुई जिले के लिए 7.62 करोड़ की लागत से आठ योजनाओं का किया शिलान्यास - City Channel

Breaking

Tuesday, May 20, 2025

मुख्यमंत्री ने जमुई जिले के लिए 7.62 करोड़ की लागत से आठ योजनाओं का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने जमुई जिले के लिए 7.62 करोड़ की लागत से आठ योजनाओं का किया शिलान्यास

🔻शहरी सौंदर्यीकरण, पार्क-तालाब निर्माण और स्वच्छता कार्यों को मिलेगा बढ़ावा।

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट: राजीव रंजन/राकेश कुमार

जमुई : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से "मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना" के तहत बिहार के विभिन्न जिलों में स्वीकृत योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के अंतर्गत जमुई जिले को 7 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से कुल आठ योजनाओं की सौगात मिली है।

इस योजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना, आधारभूत संरचना को मजबूत करना तथा पर्यावरण और स्वच्छता के मानकों को सुधारना है। शहरी विकास को समग्र रूप से गति देने के लिए इस योजना के तहत कई गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी, जिनमें प्रमुख रूप से शहरों में सौंदर्यीकरण कार्य, तालाबों का जीर्णोद्धार एवं नव निर्माण, नगर परिषद क्षेत्र में सार्वजनिक पार्कों का विकास, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था एवं मरम्मत, शौचालय निर्माण एवं साफ-सफाई की व्यवस्था, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छ भारत मिशन के तहत नागरिक सहभागिता बढ़ाना जैसे कार्य शामिल हैं:

जनप्रतिनिधियों ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शहरी विकास की दिशा में उठाया गया यह कदम बेहद सराहनीय है। इससे छोटे शहरों में भी आधारभूत सुविधाओं में सुधार होगा, नागरिकों को साफ-सुथरा वातावरण मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने बताया कि स्वीकृत सभी योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाएगा। नगर निकायों को इस दिशा में पूरी सक्रियता के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस अवसर पर आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में जमुई जिले से कई जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में झाझा विधायक दामोदर रावत, जमुई की विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह, जिलाधिकारी जमुई अभिलाषा शर्मा, अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल, जमुई नगर परिषद अध्यक्ष मो० हलीम उर्फ लोलो जी, झाझा नगर परिषद अध्यक्ष समेत संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी समाहरणालय परिसर स्थित सभा कक्ष में उपस्थित रहे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में सहभागिता की।

वहीं जमुई जिले के शहरी क्षेत्र में विकास की इस नई पहल से नागरिकों में हर्ष का माहौल देखमे को मिल रहा है। लोगों ने उम्मीद जताई है कि इन योजनाओं से शहर का चेहरा बदलेगा और उन्हें बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ स्वच्छ और सुरक्षित माहौल भी मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Pages