50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी प्रवीण कुमार गिरफ्तार - City Channel

Breaking

Tuesday, May 20, 2025

50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी प्रवीण कुमार गिरफ्तार

50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी प्रवीण कुमार गिरफ्तार

सिटी संवाददाता : अभिषेक सिन्हा

जमुई। जिले के कुख्यात अपराधी और 50 हजार रुपये के इनामी प्रवीण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि प्रवीण कुमार जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल था और उसकी गिरफ्तारी बोधवन तालाब स्थित लवकुश गैस एजेंसी के पास से की गई।

गिरफ्तार अपराधी की पहचान अमारी, थाना खैरा निवासी जलधर यादव के पुत्र प्रवीण कुमार (उम्र 26 वर्ष) के रूप में हुई है। उस पर जमुई, सोनो, सिकंदरा, खैरा, चंद्रमंडी और बरहट थानों में 14 से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें अपहरण, डकैती, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट के उल्लंघन और आपराधिक षड्यंत्र जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।

प्रवीण के खिलाफ जमुई थाना कांड संख्या 734/23, दिनांक 13 दिसंबर 2023 को आईपीसी की धारा 399, 402, 120बी व आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है। अन्य प्रमुख मामलों में जमुई थाना कांड संख्या 249/2016, सोनो थाना कांड संख्या 93/2019, सिकंदरा थाना कांड संख्या 222/2018, खैरा थाना कांड संख्या 431/2020 व 164/2024, बरहट थाना कांड संख्या 55/2024 समेत कई कांड शामिल हैं।

एसपी आनंद ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें सदर एसडीपीओ सतीश सुमन, जमुई थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार, पीटीसी रामनारायण यादव, जिला आसूचना इकाई और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। उन्होंने इस कार्रवाई के लिए पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Pages