जमुई पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 50 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी शिवम कुमार की गिरफ्तार
🔹जमुई में अपराध पर लगाम: गुप्त सूचना पर पुलिस ने कुख्यात अपराधी शिवम कुमार को किया गिरफ्तार।
🔹 डकैती और लूट के पांच मामलों में वांछित शिवम अचहरी गांव से दबोचा गया।
सिटी संवाददाता : अभिषेक सिन्हा
जमुई : जमुई पुलिस को देर रात बड़ी सफलता मिली है। जिसमें पचास हज़ार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी शिवम कुमार को पुलिस ने मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी जमुई थाना क्षेत्र के अचहरी गांव से की गई, जहां वह किसी बड़ी आपराधिक वारदात की तैयारी में था।
जिला आसूचना इकाई को मिली गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस अधीक्षक, जमुई के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया और टीम ने गांव को चारों ओर से घेर कर, शिवम को घर के पास से दबोच लिया।
बताते चलें कि शिवम कुमार पर डकैती, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत पाँच संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें 2022 से लेकर 2024 तक के मामले शामिल हैं।
शिवम कुमार पिछले तीन वर्षों से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था और लगातार सक्रिय था। प्रेसवार्ता के दौरान जमुई एसपी मदन कुमार आंनद ने बताया कि वह जमुई, सिकंदरा और आसपास के इलाकों में सड़क लूट और गिरोहबंदी में संलिप्त रहा है।
हालांकि गिरफ्तारी के समय उसके पास से कोई हथियार या आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है, लेकिन उनका मानना है कि उसकी गिरफ्तारी से अपराध के कई तार खुल सकते हैं।उन्होंने कहा कि "अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। अपराध करेंगे, तो जेल जाएंगे।"
छापामारी दल में जमुई थाना प्रभारी, जिला आसूचना इकाई और अन्य अधिकारी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment