जमुई में जन सुराज की हुंकार – PK बोले, “बिहार में घपला ही घपला, अबकी बार नीतीश चचा को हटाना है!”
🔹मोदी पर भी बरसे प्रशांत किशोर – “वोट बिहार से, फैक्ट्री गुजरात में? ये नहीं चलेगा!”
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई : जमुई में आज जन सुराज अभियान के तहत एक बड़ी राजनीतिक हलचल देखने को मिली। जन सुराज के संस्थापक और प्रसिद्ध चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। सभा में हजारों की भीड़ उमड़ी और PK ने इस अवसर पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों पर तीखे हमले किए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए PK ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार ने आम जनता का जीना मुहाल कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भूमि सर्वेक्षण से लेकर दाखिल-खारिज और राशन कार्ड जैसे जरूरी कामों में खुलेआम रिश्वत ली जा रही है। “दो हजार रुपये राशन कार्ड के लिए, और दस हजार रुपये ज़मीन की रसीद कटवाने के लिए मांगे जाते हैं,” PK ने आरोप लगाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा – “बिहार के लोगों ने गुजरात के विकास की कहानी सुनकर वोट दिया, लेकिन आज गुजरात में फैक्ट्रियां लग रही हैं और बिहार के नौजवान वहां जाकर मजदूरी कर रहे हैं।” उन्होंने जनता से सवाल पूछा – “जब वोट आपका है तो फैक्ट्री गुजरात में क्यों? क्या यह न्याय है?”
PK ने जनता से भावनात्मक अपील करते हुए कहा –
“इस बार वोट नेता का चेहरा देखकर नहीं, अपने बच्चों का भविष्य देखकर दीजिए।
जात-पात पर नहीं, अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट दीजिए।
इस बार लालू, नीतीश और मोदी नहीं, जनता का राज लाना है।”
सभा की अध्यक्षता जन सुराज के जमुई जिला अध्यक्ष धर्मदेव यादव ने की। मंच संचालन अधिवक्ता और विचार मंच के सदस्य रूपेश कुमार सिंह ने किया।
मंच पर अशोक कुमार सिन्हा (जिला अध्यक्ष, विचार मंच), महिला नेता गुड़िया कुमारी और श्रीयंका देवी, महासचिव जमादार सिंह, राहुल सिंह, अनील साव, संजीव सिंह तथा ई. उत्तम सिंह समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment