झाझा और सोनो प्रखंड के 436 विद्यालयों में मिड-डे मील की गुणवत्ता को लेकर चलाया गया सघन जांच अभियान
🔻डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर जिला एवं प्रखंड स्तर के अधिकारियों की टीम ने की निरीक्षण कार्रवाई।
सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल
सोनो : जमुई की जिलाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा (भा.प्र.से.) के निर्देश पर 23 मई 2025 को झाझा एवं सोनो प्रखंड के कुल 436 सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन (मिड-डे मील) की गुणवत्ता को लेकर सघन जांच अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत जिला और प्रखंड स्तर के अधिकारियों ने विद्यालयों में जाकर भोजन की गुणवत्ता, मात्रा और वितरण प्रणाली की गहनता से जांच की। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने भोजन बनाने में प्रयुक्त सामग्री, स्वच्छता मानकों, रसोई की स्थिति तथा बच्चों तक भोजन पहुंचाने के तरीके को प्रमुखता से परखा।
जांच के क्रम में विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और उन्हें यह भी कहा गया कि भोजन से संबंधित सभी जानकारियों का रिपोर्ट स्वरूप में प्रस्तुत किया जाए।
बता दें कि प्रशासन की यह पहल यह सुनिश्चित करने के लिए है कि बच्चों को पौष्टिक, सुरक्षित और समय पर भोजन मिले, ताकि मिड-डे मील योजना का उद्देश्य पूरी तरह से सफल हो सके।
No comments:
Post a Comment