जमुई जिले में आयुष्मान कार्ड के लिए विशेष अभियान 25 से 29 मई तक, 97,100 लाभार्थियों को लक्ष्य
🔻मुख्य सचिव के निर्देश पर जिला स्तर पर तैयारियां तेज, डीएम की अध्यक्षता में हुई समन्वय बैठक।
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई : बिहार सरकार के मुख्य सचिव के पत्रांक-1103 (दिनांक 19.05.2025) के आलोक में जमुई जिले में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदना कार्ड निर्माण हेतु 25 से 29 मई 2025 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में 24 मई को एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई, जिसमें विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए।
अभियान का उद्देश्य 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को वय वंदना कार्ड और सभी पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराना है। जिले में कुल 97,100 लाभार्थियों का कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
वहीं प्रमुख बिंदुओं लएवं निर्देशों में सभी आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश, जहां लाभार्थियों की संख्या अधिक है वहां सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के वीएलई, कार्यपालक सहायक एवं अन्य ऑपरेटरों के माध्यम से विशेष शिविर का आयोजन, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका, चिन्हित जीविका दीदियों के भी कार्ड बनाए जाएंगे, नगर क्षेत्रों में वार्डवार शिविर लगाकर कार्यपालक पदाधिकारी अपने कार्यालय के ऑपरेटरों से कार्ड बनवाएंगे, मार्केटिंग ऑफिसर चिन्हित लाभार्थियों के कार्ड संबंधित शिविर में बनवाने की व्यवस्था करेंगे।
वहीं बैठक में उपविकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, डीआरडीए निदेशक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस), जमुई/झाझा/सिकंदरा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, डीआरसीसी मैनेजर, डीपीएम, जीविका सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ने वाले प्रखंड स्तरीय अधिकारियों में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, मनरेगा पीओ, बीपीएम (जीविका), प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक उत्प्रेरक सहित संबंधित अधिकारी बैठक में शामिल रहे।
जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि इस विशेष अभियान के माध्यम से जिले के हर पात्र नागरिक को स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ मिले और आयुष्मान भारत की परिकल्पना को धरातल पर उतारा जा सके।
No comments:
Post a Comment