चुनाव से पहले बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 40 आईएएस अधिकारियों का तबादला, श्री नवीन जमुई के नए डीएम - City Channel

Breaking

Saturday, May 31, 2025

चुनाव से पहले बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 40 आईएएस अधिकारियों का तबादला, श्री नवीन जमुई के नए डीएम

चुनाव से पहले बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 40 आईएएस अधिकारियों का तबादला, श्री नवीन जमुई के नए डीएम

🔻18 जिलों के डीएम बदले, 5 प्रमंडलों में बदले गए कमिश्नर।

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने राज्य प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 40 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। इस फेरबदल के तहत राज्य के 18 जिलों में नए जिलाधिकारी की नियुक्ति की गई है, जबकि 5 प्रमंडलों में नए आयुक्त तैनात किए गए हैं।

पटना के नए जिलाधिकारी के रूप में त्यागराजन एसएम को नियुक्त किया गया है, जो 2011 बैच के IAS अधिकारी हैं और इससे पहले गया के डीएम थे। वहीं, पटना के पूर्व डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह को प्रमोशन देकर पटना प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है। वे 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और लंबे समय से पटना में डीएम के पद पर कार्यरत थे।

वहीं बदले गए डीएम में त्यागराजन एसएम को पटना के लिएशशांक शुभंकर को गया के लिए, अरविंद कुमार वर्मा को मुंगेर के लिएकुंदन कुमार को नालंदा के लिए, कौशल कुमार को दरभंगा के लिएधर्मेंद्र कुमार को पश्चिमी चंपारण के लिए, आनंद शर्मा को मधुबनी के लिएनवदीप शुक्ला को बांका के लिएविद्यानंद सिंह को बक्सर के लिए, नवीन कुमार को खगड़िया के लिएश्री नवीन को जमुई के लिएपवन कुमार सिंह को गोपालगंज के लिएसुनील कुमार को कैमूर के लिएआदित्य प्रकाश को सीवान के लिएवर्षा सिंह को वैशाली के लिएअंशुल कुमार को पूर्णिया के लिए, दीपेश कुमार को सहरसा के लिए, हिमांशु कुमार राय को भागलपुर के लिए पदभार सौंपा गया है।

वहीं पांच प्रमंडलों के नए आयुक्त में पटना के लिए डॉ. चंद्रशेखर सिंह को, सारण के लिए राजीव रौशन को, दरभंगा के लिए कौशल किशोर को, मुंगेर के लिए अवनीश कुमार सिंह को, तिरहुत के लिए राजकुमार को पदभार सौंपा गया है।

इस बड़े प्रशासनिक बदलाव को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। राज्य सरकार ने इन नियुक्तियों के ज़रिये प्रशासनिक कार्यों में तेज़ी लाने और चुनावी प्रक्रिया को सुचारू बनाने का संकेत दिया है।

No comments:

Post a Comment

Pages