ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायक पहल : एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने भरा देहदान संकल्प पत्र - City Channel

Breaking

Sunday, June 1, 2025

ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायक पहल : एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने भरा देहदान संकल्प पत्र

ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायक पहल : एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने भरा देहदान संकल्प पत्र

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

जमुई : दधीचि देहदान समिति, जमुई की पहल पर आज जिले में एक ऐतिहासिक और साहसी कदम देखने को मिला जब एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने देहदान का संकल्प लिया। समिति के जिला अध्यक्ष प्रदीप केसरी के नेतृत्व में एकलव्य कॉलेज रोड स्थित कार्यक्रम में कुटुंब प्रबोधन के जिला संयोजक शिवानी प्रसाद बरनवाल, उनकी पत्नी चंपा देवी और पुत्रवधू शिल्पा कुमारी ने देहदान का संकल्प पत्र भरा।

इस प्रेरणादायक निर्णय के पीछे समिति के संरक्षक कुंज बिहारी बांका की अहम भूमिका रही, जिन्होंने कुछ दिन पूर्व स्वयं एवं अपनी पत्नी के साथ देहदान का संकल्प लिया था। उनके इस कदम से प्रभावित होकर लोजपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद मोतिउल्लाह भी अपनी पत्नी के साथ देहदान का संकल्प ले चुके हैं।

अब तक जमुई जिले में कुल सात लोग देहदान का संकल्प पत्र भर चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने नेत्रदान और अंगदान का संकल्प लिया है।

कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रदीप केसरी ने अपील की कि हर व्यक्ति को नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान जैसे पुनीत कार्यों के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा, "यह शरीर मृत्यु के बाद भी अमूल्य होता है। इसे जला या दफन करने की बजाय यदि मेडिकल कॉलेज को दान किया जाए, तो यह कई भावी चिकित्सकों के लिए शोध और प्रशिक्षण का माध्यम बन सकता है।"

समिति के सचिव दिलीप साहू, संरक्षक डॉ. मनोज सिन्हा, प्रोफेसर महेश प्रसाद केसरी, चंद्रदेव सिंह, कुंज बिहारी बांका और आशीष कुमार समेत कई गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में भारत माता की जय के उद्घोष के साथ समाज को प्रेरित करने वाले वक्तव्यों की गूंज सुनाई दी।

No comments:

Post a Comment

Pages