25 हजार का इनामी बदमाश विशाल उर्फ टाइगर गिरफ्तार - City Channel

Breaking

Saturday, May 17, 2025

25 हजार का इनामी बदमाश विशाल उर्फ टाइगर गिरफ्तार

25 हजार का इनामी बदमाश विशाल उर्फ टाइगर गिरफ्तार

🔻खैरा थाना क्षेत्र के सगदाहा गांव का रहने वाला है कुख्यात अपराधी।

सिटी संवाददाता : अभिषेक सिन्हा

जमुई : जमुई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल और ₹25,000 का इनामी कुख्यात बदमाश विशाल सिंह उर्फ टाइगर को पुलिस ने 16 मई 2025 को गिरफ्तार कर लिया।

विशाल सिंह, पिता मिथिलेश सिंह, ग्राम सगदाहा, थाना खैरा निवासी है। उस पर खैरा थाना कांड संख्या 49/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1)/3(5), बीपीएसए एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज था।

विशेष टीम ने उसे झारखंड के सिमरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में मलयपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार, अवर निरीक्षक आलोक कुमार, पीटीसी किशन कन्हैया तथा जिला आसूचना इकाई की अहम भूमिका रही।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि विशाल सिंह लंबे समय से फरार था और उसके खिलाफ कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया।

इस सफलता पर स्थानीय लोगों ने पुलिस की सराहना की है और इसे जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम बताया है।

No comments:

Post a Comment

Pages