जमुई के सियांटांड़ में तेल पाइपलाइन से फिर चोरी, पांच महीने में तीसरी घटना
सिमुलतला/जमुई) : सिमुलतला थाना क्षेत्र के सियांटांड़ गांव में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की पारादीप-हल्दिया-बरौनी भूमिगत कच्चे तेल पाइपलाइन से चोरी की तीसरी बड़ी घटना सामने आई है। चोरों ने चेक वॉल्व लगाकर तेल की चोरी को अंजाम दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इंडियन ऑयल की मरम्मत टीम ने मौके से चोरों द्वारा लगाया गया चेक वॉल्व बरामद किया और लीक क्लैंप लगाकर आपूर्ति को बहाल किया।
गौरतलब है कि यह पाइपलाइन झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और नेपाल तक तेल की आपूर्ति करती है। इससे पहले 28 जनवरी को खोनाडाबर और 15 फरवरी को बस्तपुर में भी इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।
आईओसी के अधिकारियों ने मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की, जबकि मीडिया को मौके पर फोटो-वीडियो लेने से भी रोका गया। स्थानीय लोगों ने घटना को मीडिया से छिपाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की जानकारी सार्वजनिक होनी चाहिए ताकि जागरूकता बढ़े और दोषियों पर कार्रवाई हो।
No comments:
Post a Comment