भारत में फिर लौट रहा है कोरोना, अहमदाबाद में एक ही दिन में 20 नए मरीज; दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी
दिल्लीः देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद में 20 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। वहीं उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से 4, हरियाणा से 5 और बेंगलुरु से 9 माह का एक बच्चा संक्रमित पाया गया है। इस प्रकार पूरे देश में एक्टिव मामलों की संख्या अब बढ़कर 312 हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 2 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है।
दिल्ली सरकार की एडवाइजरी:
दिल्ली सरकार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी अस्पतालों को एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत अस्पतालों को कहा गया है कि कोविड के इलाज के लिए पर्याप्त संख्या में बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां और वैक्सीन की व्यवस्था रखें।
इसके अलावा हर कोविड पॉजिटिव सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लोक नायक अस्पताल भेजने और रिपोर्ट को 'दिल्ली हेल्थ डेटा पोर्टल' पर रोजाना अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय पृष्ठभूमि:
यह एडवाइजरी ऐसे समय पर आई है जब पाकिस्तान, चीन, थाईलैंड और सिंगापुर जैसे देशों में भी कोरोना के मामलों में तेज़ी देखी जा रही है। ऐसे में भारत सरकार और राज्य सरकारें अलर्ट मोड में हैं।
वैरिएंट की पहचान और जोखिम:
इस बार संक्रमण के पीछे ओमिक्रोन के नए वैरिएंट JN.1 और उसके सब-वैरिएंट्स LF7 और NB1.8 को जिम्मेदार माना जा रहा है। यह वैरिएंट पहली बार अगस्त 2023 में सामने आया था और दिसंबर 2023 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' घोषित किया था।
इस वैरिएंट में लगभग 30 म्यूटेशन हैं, जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर सकते हैं। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि यह वैरिएंट गंभीर नहीं है, लेकिन यह कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों, बुजुर्गों और पहले से बीमार व्यक्तियों के लिए खतरा बन सकता है।
लक्षण और सावधानियां:
JN.1 वैरिएंट के लक्षणों में बुखार, गले में खराश, थकान, सांस लेने में तकलीफ और सूखी खांसी शामिल हैं। लक्षण कई बार लंबे समय तक बने रहते हैं, जिससे 'लॉन्ग कोविड' की स्थिति बन सकती है।
सरकारी अपील:
स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें, भीड़भाड़ से बचें, मास्क का इस्तेमाल करें और आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें। साथ ही, कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज़ लगवाने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया है।
गुजरात, यूपी, हरियाणा में स्थिति:
गुजरात में अब तक कुल 40 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 33 सक्रिय हैं। दिल्ली में गुरुवार तक 23 मरीज सामने आए हैं। गाजियाबाद में चार में से तीन मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है जबकि एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हरियाणा में मिले 5 मरीजों में दो महिलाएं शामिल हैं और इनमें से किसी की कोई इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
No comments:
Post a Comment