जमुई पुलिस को बड़ी सफलता, हत्याकांड के तीन अलग-अलग मामले में फरार चल रहे 03 हत्यारोपित अभियुक्त गिरफ्तार - City Channel

Breaking

Friday, May 2, 2025

जमुई पुलिस को बड़ी सफलता, हत्याकांड के तीन अलग-अलग मामले में फरार चल रहे 03 हत्यारोपित अभियुक्त गिरफ्तार

जमुई पुलिस को बड़ी सफलता, हत्याकांड के तीन अलग-अलग मामले में फरार चल रहे 03 हत्यारोपित अभियुक्त गिरफ्तार 

🔹सोनो, चन्द्रमंडी और चिहरा थाना क्षेत्रों में चलाए गए विशेष छापामारी अभियान में मिली सफलता

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार 

जमुई : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग हत्याकांडों के फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई 1 मई 2025 को सोनो, चन्द्रमंडी और चिहरा थाना क्षेत्रों में की गई।

पहला मामला सोनो थाना कांड संख्या 375/24 से जुड़ा है, जिसमें वादी की बहन को उसके पति श्यामसुन्दर पंडित एवं ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित कर जहर देकर हत्या कर देने का आरोप है। फरार अभियुक्त श्यामसुन्दर पंडित, पिता–बलराम पंडित, ग्राम बेलम्बा, थाना–सोनो को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।

इसके साथ ही दूसरी गिरफ्तारी चन्द्रमंडी थाना कांड संख्या 205/24 में की गई, जिसमें अभियुक्त सुनील यादव, पिता–केदार यादव, ग्राम गादी, थाना–चन्द्रमंडी को उनके घर से दबोचा गया। इस मामले में वादी के भाई देवनंदन यादव की निर्मम हत्या कर शव को तिलैया बहियार में फेंक दिया गया था। पुलिस इस मामले में पहले ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है।

वहीं तीसरा मामला चिहरा थाना कांड संख्या 24/24 से जुड़ा है, जिसमें मृतक छोटेलाल मरांडी की पत्नी, जो कि इस हत्याकांड की प्राथमिकी अभियुक्त भी है, को उसके मायके ग्राम बरमोरिया से गिरफ्तार किया गया। उस पर आरोप है कि उसने अपने पति की गला दबाकर हत्या की और फिर गमछे से फंदा बनाकर शव को बरगद के पेड़ पर लटका दिया गया था।

जमुई पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से तीन जघन्य हत्याकांडों के अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस प्रशासन ने पुनः यह स्पष्ट कर दिया है कि कानून से बचना संभव नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Pages