भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर विशाल नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन - City Channel

Breaking

Tuesday, April 8, 2025

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर विशाल नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर विशाल नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन


 सिटी ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा

कव्वाल, मुजफ्फरनगर : भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर आज निवर्तमान विधायक श्री विक्रम सिंह सैनी जी के आवास कव्वाल पर एक विशाल निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष चिकित्सा शिविर का संचालन वरदान सेवा संस्थान गाजियाबाद के अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया।

शिविर में सैकड़ों मरीजों की आंखों की जांच की गई एवं मोतियाबिंद रोगियों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया। अनुभवी चिकित्सकों की टीम में डॉ. एस. के. शर्मा, डॉ. के. उपाध्याय, डॉ. एस.के. सिंघल, डॉ. अमित कुमार, डॉ. मनी त्यागी जैसे विशेषज्ञ शामिल रहे।


इस अवसर पर वरदान सेवा संस्थान के सचिव विजय शंकर जी, देश भूषण जैन, आकाश जैन, गोपाल सिंघल, विधायक प्रतिनिधि पंकज भटनागर, वैभव जैन, अमित त्यागी (सभासद), प्रभात सैनी, मुकुल सैनी, करण सिंह, कटार सिंह, राहुल, आशीष, भावेश गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, अरविंद वर्मा, आशीष भारद्वाज, बृजेश राजपूत, एवं कवर सैन जैन सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस नेक कार्य के माध्यम से न केवल जरूरतमंद मरीजों को राहत मिली, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी मजबूती मिली।

अगर चाहें तो इसे सोशल मीडिया पोस्ट, बुलेटिन बोर्ड, या लोकल अखबारों में भेजने लायक बनाकर अलग फॉर्मेट में भी दे सकता हूँ।

No comments:

Post a Comment

Pages