रामनवमी के अवसर पर सिरचन्द नवादा में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई : आज साइकिल यात्रा एक विचार – जमुई टीम की 483वीं यात्रा का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र में किया गया। राहुल ऋतुराज, हरेराम कुमार सिंह, शेषनाथ राय, संजय कुमार, अजीत कुमार एवं आकाश कुमार सहित पांच सदस्यीय टीम ने कचहरी चौक, के.के.एम कॉलेज होते हुए सिरचन्द नवादा तक साइकिल यात्रा पूर्ण की।
यात्रा के दौरान कई स्थानों पर रुककर लोगों को भीषण गर्मी के बीच पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बताया गया तथा जागरूकता फैलाई गई। सिरचन्द ग्राम में रामनवमी के पावन अवसर पर बजरंगवली मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया। साथ ही ग्रामीणों के बीच पौधे वितरित किए गए।
पर्यावरणीय संकल्प का आयोजन –
बच्चों को अजीत कुमार द्वारा संकल्प दिलाया गया कि वे अपने घर के आस-पास एक पौधा अवश्य लगाएंगे और उसकी नियमित देखभाल करेंगे। उन्होंने कहा कि गर्मी से राहत और संतुलित वातावरण के लिए यह प्रयास जरूरी है।
हरीराम कुमार सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया—
"प्राकृतिक तत्व जैसे जल, वायु, प्रकाश, भूमि, अग्नि, वनस्पति और जीव-जंतु ही पर्यावरण के आधार हैं। इनका संरक्षण ही हमारा कर्तव्य है। पौधारोपण ही गर्मी और प्रदूषण से बचाव का प्रमुख उपाय है।"
यात्रा में भाग लेने वाले प्रमुख सदस्य में –
राहुल ऋतुराज, हरेराम कुमार सिंह, शेषनाथ राय, संजय कुमार, अजीत कुमार, आकाश कुमार रहे।
उपस्थित ग्रामीण में –
सूरज विश्वकर्मा, कैलाश विश्वकर्मा, सूरज कुमार सिंह, चिंटू कुमार, विकास कुमार, विपिन कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण रहे।
कार्यक्रम का समापन “पेड़ लगाओ – धरती बचाओ” और “साइकिल चलाओ – प्रदूषण घटाओ” जैसे नारों के साथ हुआ।
No comments:
Post a Comment