हर गाँव में गूंजेगी महिलाओं की आवाज़, बिहार सरकार शुरू कर रही है "महिला संवाद"
पटना : बिहार सरकार ने महिलाओं को सशक्त और जागरूक बनाने की दिशा में एक नई पहल की घोषणा की है। राज्यभर में "महिला संवाद" नामक कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को संवाद और सहभागिता का एक सशक्त मंच प्रदान करना है।
इस मंच के ज़रिए महिलाएं अब अपनी समस्याएं, सुझाव और अनुभव खुलकर साझा कर सकेंगी। कार्यक्रम के तहत प्रत्येक पंचायत स्तर पर महिला समूहों की बैठकें होंगी, जहाँ सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और महिलाओं को निर्णय-निर्माण की प्रक्रिया में भागीदार बनाया जाएगा।
सरकार का मानना है कि "महिला संवाद" केवल बातचीत का मंच नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव का माध्यम भी बनेगा। यह पहल महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक रूप से मज़बूत बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।
राज्य महिला विकास निगम और पंचायत राज विभाग के संयुक्त सहयोग से इस कार्यक्रम को पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। पहले चरण में 10 जिलों के चयनित पंचायतों में इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जाएगा।
अधिकारियों के अनुसार, "महिला संवाद" के माध्यम से महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वावलंबन और अधिकारों से जुड़ी कार्यशालाओं से भी जोड़ा जाएगा।
इस पहल को लेकर महिला संगठनों और समाजसेवियों ने सरकार की सराहना की है और इसे ग्रामीण विकास की दिशा में एक मजबूत कदम बताया है।
No comments:
Post a Comment