निर्वाचन आयोग के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र से सुसज्जित हुए राजद जिलाध्यक्ष डॉ. त्रिवेणी यादव - City Channel

Breaking

Friday, April 18, 2025

निर्वाचन आयोग के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र से सुसज्जित हुए राजद जिलाध्यक्ष डॉ. त्रिवेणी यादव

निर्वाचन आयोग के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र से सुसज्जित हुए राजद जिलाध्यक्ष डॉ. त्रिवेणी यादव


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

जमुई :  भारतीय निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र राजद प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्रीमती मुकुल सिंह को सौंपा गया था। आज इस प्रमाण पत्र को औपचारिक रूप से जमुई जिला राजद के जिलाध्यक्ष डॉ. त्रिवेणी यादव को प्रदेश कार्यालय में एक सादे समारोह के माध्यम से सौंपा गया।

इस मौके पर श्रीमती मुकुल सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देकर चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और जागरूकता आधारित बनाने का प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम से सभी दलों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती प्रदान करने में सहायता मिलती है।

प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद राजद जिलाध्यक्ष डॉ. त्रिवेणी यादव ने अपने वक्तव्य में कहा:
"भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त यह प्रशिक्षण न केवल तकनीकी दृष्टिकोण से उपयोगी रहा, बल्कि इससे हमें लोकतंत्र की नींव को और मजबूत करने की प्रेरणा मिली। हमने इस दौरान चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता, आदर्श आचार संहिता, मतदाता सूची की प्रक्रिया, मतदान केन्द्रों की व्यवस्था और ईवीएम-वीवीपैट से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं। आने वाले चुनावों में हम पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी इस प्रशिक्षण की जानकारी देंगे ताकि चुनावी प्रक्रिया को शांति, निष्पक्षता और गरिमा के साथ संपन्न कराया जा सके।"

डॉ. त्रिवेणी यादव ने यह भी कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व होता है और सभी राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी है कि वह इस पर्व को विश्वास और ईमानदारी से मनाएं।

इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में कई अन्य वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने डॉ. त्रिवेणी यादव को बधाई देते हुए निर्वाचन आयोग की इस पहल की सराहना की।

No comments:

Post a Comment

Pages