विश्व स्वास्थ्य दिवस पर पर्यावरण भारती द्वारा पौधारोपण एवं योग अभ्यास शिविर का आयोजन - City Channel

Breaking

Monday, April 7, 2025

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर पर्यावरण भारती द्वारा पौधारोपण एवं योग अभ्यास शिविर का आयोजन

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर पर्यावरण भारती द्वारा पौधारोपण एवं योग अभ्यास शिविर का आयोजन


🔹विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर पर्यावरण भारती द्वारा बोधवन तालाब परिसर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पौधारोपण एवं योग अभ्यास शिविर का सफल आयोजन हुआ।

सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहू 

जमुई : योग शिविर का नेतृत्व शिवदानी प्रसाद ने किया, जबकि योग शिक्षक एवं पर्यावरण भारती के संस्थापक राम बिलास शाण्डिल्य ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा—

"स्वस्थ जीवन के लिए शुद्ध ऑक्सीजन अत्यंत आवश्यक है और यह हमें केवल हरे-भरे वृक्षों से ही निःशुल्क प्राप्त होती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगाना चाहिए और कम से कम 5 वर्षों तक उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।"

शाण्डिल्य जी ने योग को स्वास्थ्य का एकमात्र वैज्ञानिक विकल्प बताते हुए कहा:

"योग भगाये रोग, सच्चा सुख निरोगी काया।"


उन्होंने जानकारी दी कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को हुई थी, और तभी से प्रति वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष (2025) का थीम है—
"स्वस्थ शुरुआत तथा आशाजनक भविष्य",
जो मातृ शक्ति और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर केंद्रित है।

स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावरण भारती द्वारा सुझाए गए पाँच महत्वपूर्ण उपाय—

  1. अपने घर के आसपास कम से कम 10 पेड़ लगाएं
  2. प्रतिदिन सुबह 30 मिनट योग करें
  3. संतुलित भोजन लें – हरी सब्ज़ियाँ और ताजे फल शामिल करें।
  4. स्वयं भी स्वस्थ रहें और दूसरों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें
  5. तनावमुक्त जीवन जीएँ, हमेशा प्रसन्न रहें


इस अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों की भागीदारी उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख सदस्य थे:
शिवदानी प्रसाद, आनंद कुमार, सोना प्रताप, रणजीत मोदी, मनीष कुमार बर्णवाल, पवन कुमार, सुरेश प्रसाद भगत, राजेन्द्र यादव, प्रिंस यादव, रौनक यादव, रोहित कुमार, विकास यादव, गणेश बर्णवाल, प्रो. राम जीवन साहू एवं अन्य पर्यावरण प्रेमी।

कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता फैलाना रहा, जिसे सभी ने सराहा और समर्थन देने का संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment

Pages