भगवान महावीर जयंती के अवसर पर पर्यावरण भारती द्वारा पौधारोपण - City Channel

Breaking

Friday, April 11, 2025

भगवान महावीर जयंती के अवसर पर पर्यावरण भारती द्वारा पौधारोपण

भगवान महावीर जयंती के अवसर पर पर्यावरण भारती द्वारा पौधारोपण



“जीयो और जीने दो” के संदेश के साथ फलदार वृक्ष लगाए गए

सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहू

जमुई : पर्यावरण भारती द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में आज पटना उच्च न्यायालय के प्रसिद्ध अधिवक्ता विशाल कुमार सिंह ने कहा कि यह संयोग ही है कि आज के दिन जैन पंथ के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जी का जन्मदिन भी है। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर का जन्म बिहार के जमुई जिला अंतर्गत सिकंदरा प्रखंड के लछुआड़ के निकट क्षत्रिय कुंड के पास हुआ था, जहां आज भी ख्यातिप्राप्त मंदिर विद्यमान है।

विशाल कुमार सिंह ने कहा कि भगवान महावीर ने मानवता, सत्य और अहिंसा का संदेश दिया। उनका सूत्र “जीयो और जीने दो” आज के समय में भी पूरी तरह प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि ऐसे पावन अवसर पर फलदार वृक्षों का पौधारोपण एक सार्थक पहल है, जिससे न केवल हमें फल, छाया और प्राकृतिक ऑक्सीजन मिलेगी, बल्कि पक्षियों को भी आश्रय प्राप्त होगा।

पौधारोपण कार्यक्रम में पर्यावरणविद प्रो. बलवंत कुमार सिंह, हरेराम सिंह, अधिवक्ता विशाल कुमार सिंह, मुरारी प्रसाद बर्णवाल (बबलू), शिक्षक भास्कर प्रसाद, राम बिलास शांडिल्य, कुणाल कुमार सिंह, बबन कुमार सिंह, मनोज कुमार, लालू प्रसाद, सुशांत कुमार सिंह, जैकेश कुमार, आशीष कुमार, शुभेन्द्र गौतम, आदित्य राज सिंह, अमन राज सिंह तथा अरूणेश कुमार सिंह सहित दर्जनों पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया।

सभी ने वृक्षारोपण को जीवन और भविष्य से जोड़ते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया। आयोजन के अंत में यह संकल्प लिया गया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा, ताकि समाज में हरियाली के प्रति जागरूकता फैले और आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ वातावरण मिल सके।

No comments:

Post a Comment

Pages