विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ने झुमराज मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना किया - City Channel

Breaking

Friday, April 11, 2025

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ने झुमराज मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना किया

विज्ञान और  प्रौद्योगिकी मंत्री ने झुमराज मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना किया


सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल

सोनो/जमुई : सोनो चकाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह बिहार सरकार के विज्ञान और  प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को बटिया बाजार स्थित प्रसिद्ध ऐतिहासिक बाबा झुमराज मंदिर परिसर में पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना कर अपने विधानसभा क्षेत्र सहित पुरे बिहार के लोगों की खुशहाली के लिए बाबा झुमराज से कामनाएं की।

 उन्होंने महामाया बाबा झुमराज से आशीर्वाद भी लिया और लोगों के लिए भी आशीर्वाद मांगे, उल्लेखनीय है कि कैबिनेट मंत्री सुमित कुमार सिंह को मंदिर आगवन पर मंदिर कमिटी के कोषाध्यक्ष लालू बरनवाल ने कहा कि उन्होंने कमिटी के समिति की मांगों को तात्काल सहमति देते हुए मंदिर परिसर के विकसित के लिए आवश्यकता अनुसार पूरा सहयोग किए थे।

 वही कमिटी के सचिव राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मंदिर परिसर व सामने भी सौंदर्यीकरण कार्य किया गया। मंदिर विकास के लिए जो भी मांगे उनके संज्ञान में लाया जाएगा, उन्हें वे पुरा करने का प्रयास भी करेंगे।

 मंदिर समिति के उपाध्यक्ष आशीष वर्णवाल ने भी मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने का कि बटिया सोनो मुख्य मार्ग से झुमराज बाबा मंदिर की और मार्ग पर भव्य तरोवण  द्वार की कार्य प्रारम्भ है।

 इस अवसर पर जिला परिषद प्रतिनिधि अजय कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि सुनिल रविदास, पंचायत समिति प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, समाजसेवी  विनोद बरनवाल, चंद्रशेखर सिंह,पवन सिंह,सहित काफी संख्या में पंचायत के जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौके पर उपस्थित थे।

यह बता दें कि मंदिर परिसर में  बिहार सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह के आगमन को लेकर मंदिर के समीप मैदान में भव्य पंडाल बनाया गया, जिसमें उनके हजारों समर्थकों की जनसैलाब उमड़ा, माननीय मंत्री अपने समर्थकों के साथ बैठकर प्रसाद भी ग्रहण किया।

No comments:

Post a Comment

Pages