राजद प्रदेश सचिव गोल्डन अम्बेडकर ने सिकंदरा विधानसभा का सदस्यता रसीद पूर्ण कर प्रदेश कार्यालय को सौंपा
– तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सदस्यता अभियान को मिली गति।
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
सिकन्दरा/जमुई : राष्ट्रीय जनता दल द्वारा बिहार भर में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र संख्या 240 में राजद प्रदेश सचिव अधिवक्ता गोल्डन अम्बेडकर ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ सदस्यता रसीद भरवाकर प्रदेश कार्यालय को सौंप दिया है। उन्होंने यह जानकारी आज जमुई जिला राजद कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दी।
पूर्व में 2015 में सिकंदरा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके गोल्डन अम्बेडकर ने बताया कि तीन साल पूर्व वे हजारों समर्थकों के साथ राजद में शामिल हुए थे और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की उपस्थिति में सदस्यता ली थी। पार्टी में उनके सक्रिय योगदान को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर बुलाकर उन्हें विशेष जिम्मेदारी दी गई थी। दलित समाज में उनकी गहरी पकड़ को देखते हुए उन्हें जमुई लोकसभा क्षेत्र की संगठनात्मक जिम्मेदारी सौंपी गई और पार्टी ने उन्हें प्रदेश सचिव पद से सम्मानित किया।
सदस्यता अभियान के अंतर्गत उन्होंने सिकंदरा विधानसभा में ज़ोरदार अभियान चलाकर हजारों लोगों को प्राथमिक और क्रियाशील सदस्य बनाया। यह सदस्यता रसीद मुंगेर प्रमंडल प्रभारी बल्ली यादव के माध्यम से पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में सौंपा गया।
आज जमुई जिला राजद कार्यालय में एक सेट सदस्यता किताब सौंपने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रधान महासचिव मुरारी राम सहित उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गोल्डन अम्बेडकर की मेहनत और समर्पण की सराहना की।
इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेता रंजीत यादव, सकिंदर दास, रविंद्र मंडल, मनोहर सिंह, अधिवक्ता श्रीकृष्णा यादव, युवा जिला उपाध्यक्ष विकास यादव, अशोक दास, सकलदेव रविदास सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने गोल्डन अम्बेडकर के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उन्हें दलित समाज का मजबूत प्रतिनिधि और पार्टी का कर्मठ सिपाही बताया।
राजद परिवार को और मजबूत करने की दिशा में गोल्डन अम्बेडकर की यह पहल पार्टी के जनाधार को और सशक्त बनाएगी।
No comments:
Post a Comment