हनुमान जन्मोत्सव पर भगवामय हुआ जमुई, शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब, जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा शहर - City Channel

Breaking

Saturday, April 12, 2025

हनुमान जन्मोत्सव पर भगवामय हुआ जमुई, शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब, जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा शहर

हनुमान जन्मोत्सव पर भगवामय हुआ जमुई, शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब, जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा शहर


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

जमुई : हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शनिवार को जमुई शहर पूरी तरह भगवामय हो उठा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान में एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।


शोभायात्रा की शुरुआत पुरानी बाजार गौशाला से हनुमान जी की आरती के उपरांत हुई। डोल-नगाड़े, डीजे की गूंज, घोड़ों के करतब और भगवा पताकाओं ने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए भक्तों के जय श्रीराम के नारों से गूंजती रही।


व्यवसायियों एवं स्थानीय नागरिकों ने जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए प्याऊ, नींबू पानी, शरबत, रसना और ग्लूकोज की व्यवस्था कर स्वागत किया। शोभायात्रा में भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास प्रसाद सिंह, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष श्यामसुंदर गुप्ता, बजरंग दल के कुंदन यादव, उपेंद्र कुमार, शुभम कुमार, कार्तिक वर्मा, धनंजय चंद्रवंशी, निशि साह, राजा कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।


हालांकि, विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रस्तावित रूट चार्ट में प्रशासन द्वारा की गई कटौती से श्रद्धालु काफी आक्रोशित दिखे। कचहरी चौक पर नाराज भीड़ आधे घंटे से अधिक समय तक रुकी रही और अंततः शोभायात्रा को वहीं से वापस लौटना पड़ा।

हनुमान जयंती के इस आयोजन ने जहां धार्मिक उल्लास का वातावरण बनाया, वहीं प्रशासन के निर्णय से उपजा असंतोष भी स्पष्ट रूप से देखने को मिला।

No comments:

Post a Comment

Pages