जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए स्पष्ट निर्देश — निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समयसीमा का रखें ध्यान - City Channel

Breaking

Saturday, April 12, 2025

जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए स्पष्ट निर्देश — निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समयसीमा का रखें ध्यान

जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए स्पष्ट निर्देश — निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समयसीमा का रखें ध्यान


सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहू

जमुई : जमुई समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आज जिला पदाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तकनीकी एवं गैर-तकनीकी विभागों के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में भवन निर्माण विभाग, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, योजना एवं विकास विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग समेत अन्य विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान डीएम ने सभी विभागों द्वारा वर्तमान में क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी ली और लंबित निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अवसंरचना और विकास से जुड़ी योजनाएं अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, अतः किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी तकनीकी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए समयबद्ध और गुणवत्ता-पूर्ण कार्य सुनिश्चित करें।

डीएम ने कार्यपालक अभियंता (स्थानीय क्षेत्र) को उन योजनाओं को प्राथमिकता से पूर्ण करने को कहा, जो निष्पादन के अंतिम चरण में हैं। इसके अतिरिक्त सांसद निधि से संचालित योजनाओं में प्रगति लाने और अवरुद्ध योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी योजना का कार्य अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) के अभाव में शुरू नहीं हो पाया है, तो ऐसी योजनाओं की अद्यतन स्थिति शीघ्र उपलब्ध कराई जाए।

बैठक में पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा किशनगंज स्थित अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास (डे-माकेट) और जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास के संचालन, छात्रों की उपस्थिति और नए सत्र में नामांकन से जुड़ी जानकारियां साझा की गईं। जिलाधिकारी ने छात्रों की उपस्थिति और सुविधाओं की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

साथ ही, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों की भी समीक्षा की गई। डीएम ने छात्रों के नामांकन की स्थिति की जानकारी लेते हुए सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।

बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

No comments:

Post a Comment

Pages