ज्ञानदा निकेतन विद्यालय में मैट्रिक और इंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान
सोनो संवाददाता – पंकज बरनवाल
सोनो/जमुई : सोनो बाजार स्थित ज्ञानदा निकेतन विद्यालय के परिसर में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण अव्वल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्लस टू उच्च परियोजना उच्च विद्यालय के सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक अरुणदेव राय और ज्ञानदा निकेतन विद्यालय के संचालक सामंजय पांडे द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई।
मुख्य अतिथि अरुणदेव राय ने विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि, "मेरे कार्यकाल में मैंने शिक्षा के क्षेत्र में खासकर बच्चियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का भरपूर प्रयास किया। पहले उनके अभिभावकों में भय रहता था, लेकिन मैंने उन्हें विश्वास दिलाया और बच्चियों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। आज वही बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में सफलता की ऊंचाइयों को छू रहे हैं।"
समारोह में मंच का संचालन पंकज कुमार राय ने किया। विद्यालय परिवार की ओर से वरिष्ठ पत्रकार विनय कुमार मिश्रा, कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामानुज सिंह, संवाददाता सरोज कुमार दुबे, एसपीएस की संचालिका श्वेता देवी सहित कई विशिष्ट जनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सम्मानित किए गए छात्र-छात्राओं में राहुल कुमार, सचिन कुमार, श्रवण कुमार, शांभवी कुमारी, संध्या कुमारी, रंजनी कुमारी, मधु कुमारी सहित दर्जनों मेधावी विद्यार्थी शामिल रहे। विद्यालय परिसर में आयोजित यह कार्यक्रम शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के लिए गर्व और प्रेरणा का अवसर बना।
No comments:
Post a Comment