खांजर गांव में सड़क और पुलिया का अभाव, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी
सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल
सोनो/जमुई : सोनो प्रखंड के दहियारी पंचायत अंतर्गत खांजर गांव में आज भी सड़क और पुलिया जैसी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। इससे ग्रामीणों को वर्षों से आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि खांजर गांव जाने के रास्ते में एक नदी पड़ती है, जिस पर अब तक न तो पक्की सड़क बनी है और न ही पुलिया का निर्माण हुआ है। बारिश के दिनों में यह नदी उफान पर आ जाती है, जिससे गांव का संपर्क पूरी तरह कट जाता है। ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है।
कालेश्वर हांसदा, नुनका किस्कू, मुंशी मरांडी, सुखू किस्कू, पुरण बेसरा और लखन मरांडी जैसे ग्रामीणों ने बताया कि कई बार लोग नदी की तेज धार में बहते-बहते बचे हैं। जरूरत के समय मरीजों को अस्पताल ले जाना हो या बच्चों को स्कूल भेजना—हर काम एक बड़ी चुनौती बन जाता है।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया है, लेकिन आज तक कोई सार्थक पहल नहीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय नेता जरूर गांव में आते हैं, लेकिन उसके बाद वे गांव की समस्याओं की सुध तक नहीं लेते।
ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पक्की सड़क और पुलिया निर्माण की मांग की है ताकि उन्हें सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन की सुविधा मिल सके।
No comments:
Post a Comment