हर्षोल्लास व भाई चारे के बीच धूमधाम से मनाई गई ईद ,लोगो ने गले मिलकर दी एक दूसरे को मुबारकबाद - City Channel

Breaking

Tuesday, April 1, 2025

हर्षोल्लास व भाई चारे के बीच धूमधाम से मनाई गई ईद ,लोगो ने गले मिलकर दी एक दूसरे को मुबारकबाद

हर्षोल्लास व भाई चारे के बीच धूमधाम से मनाई गई ईद ,लोगो ने गले मिलकर दी एक दूसरे को मुबारकबाद, इबादत  कर अमन, चैन, शांति  के लिए दुआ मांगी


सिटी संवाददाता : मो० मुमताज 

अलीगंज/जमुई : अलीगंज प्रखंड क्षेत्र अलीगंज, में सोमवार को अलीगंज, आढा, चंद्रदीप, कैथा, दिन्नगर, दरखा, सहोडा, मरकामा, जखड़ा, मिर्जागंज, बेला, मातबलवा, सेवे, ढांढ, बेला सहित दर्जनों मुस्लिम गांव में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। 

मुस्लिम समाज के लोगों ने एक साथ नमाज पढ़ी और नमाज के दौरान अल्लाह की इबादत कर मुल्क में अमन चैन एवं गुनाहों के मगफिरत के लिए दुआ मांगी। वहीं, सुबह सभी गांव के ईदगाह एवं मस्जिदों में  ईद- उल - फितर की  एक साथ नमाज पढ़ी। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी। अलीगंज  ईदगाह के मैदान, नमाज पढ़ने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।

दरअसल, बताते चले कि मुस्लिम लोग तीस दिन रोजा रख कर एहतराम के साथ अल्लाह की इबादत करते है, 16 घंटे भूखे प्यासे रहकर खुदा की बंदगी करते है,रोजा खतम होने पर ईद के रूप में खुशी मनाते है। वहीं रविवार की शाम  चांद दिखाई देने पर सोमवार को ईद का त्योहार मनाए जाने का ऐलान किया। ईद को लेकर ही एक सप्ताह से अलीगंज के बाजारों में बच्चों से लेकर महिलाए पुरुष, तक सभी खरीदारी करने में जुटे रहे।

 जहां ईद त्योहार को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे। नन्हे नन्हे बच्चे रंग बिरंगी कपड़े  पहन कर ईद की मुबारक बाद दे रहे थे,वही बड़े बुजुर्ग ने बच्चो को ईदी दिया। वहीं ईद उल - फितर की नमाज के बाद  सिवईया, खीर और अन्य पकवान खाए। और सभी रिस्तेदारो एवं परिवारों के घर जाकर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी।

हालांकिसभी जगहों पर ईद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से हुई। नमाज के दौरान मस्जिद व ईदगाह के बाहर शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किए गए। मौके पर मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी एवं नौजवान बुजुर्ग सहित बच्चे मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages