जमुई में मैट्रिक परीक्षा के टॉपर्स का सम्मान, निर्मल मैथेमेटिक्स कोचिंग सेंटर के छात्रों ने लहराया परचम - City Channel

Breaking

Tuesday, April 1, 2025

जमुई में मैट्रिक परीक्षा के टॉपर्स का सम्मान, निर्मल मैथेमेटिक्स कोचिंग सेंटर के छात्रों ने लहराया परचम

जमुई में मैट्रिक परीक्षा के टॉपर्स का सम्मान, निर्मल मैथेमेटिक्स कोचिंग सेंटर के छात्रों ने लहराया परचम

🔹मैट्रिक में अच्छे नंबर लाने वाले छात्रों को निर्मल कोचिंग सेंटर में किया गया सम्मानित।

सिटी संवाददाता : मो० मुमताज

अलीगंज/जमुई : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 में जमुई जिले के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। अलीगंज प्रखंड के कई छात्रों ने भी उत्तम अंक प्राप्त कर स्कूल और कोचिंग सेंटरों का मान बढ़ाया।

निर्मल मैथेमेटिक्स कोचिंग सेंटर, अलीगंज बाजार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि किसान श्री धर्मेंद्र कुशवाहा ने टॉपर्स को सम्मानित किया। कोचिंग संचालक निर्मल सर ने बताया कि बच्चों की मेहनत और सही मार्गदर्शन के कारण यह सफलता मिली है।

टॉपर्स की सूची:

  • अंकुश राज – 471 अंक (प्रखंड टॉपर)
  • खुशबू खातून – 445 अंक
  • सौरभ कुमार – 444 अंक
  • 20 छात्रों ने 400 से अधिक अंक प्राप्त किए

मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुशवाहा ने टॉपर्स को फूल-माला और पाठ्य सामग्री भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कोचिंग संचालक निर्मल सर की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और बच्चों की मेहनत से यह सफलता मिली है।

निर्मल सर ने कहा—
"अगर छात्र मेहनती, आत्मअनुशासित और लक्ष्य के प्रति समर्पित हो, तो वह किसी भी परिस्थिति में सफलता पा सकता है। सही मार्गदर्शन और सकारात्मक सोच के साथ कोई भी अपने सपनों को साकार कर सकता है।"

इस अवसर पर सैकड़ों छात्र, अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages