नगर परिषद की लापरवाही पर जनता में आक्रोश, सफाई व्यवस्था ठप, नाले के गंदे पानी से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन, पुतला दहन कर जताया विरोध - City Channel

Breaking

Tuesday, April 1, 2025

नगर परिषद की लापरवाही पर जनता में आक्रोश, सफाई व्यवस्था ठप, नाले के गंदे पानी से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन, पुतला दहन कर जताया विरोध

 नगर परिषद की लापरवाही पर जनता में आक्रोश, सफाई व्यवस्था ठप, नाले के गंदे पानी से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन, पुतला दहन कर जताया विरोध


सिटी ब्यूरो राजीव रंजन के साथ राकेश कुमार की रिपोर्ट।

 जमुई नगर परिषद की लापरवाही से वार्ड 14 सहित कई क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। सड़कों पर नाले का गंदा पानी बह रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बदबू, जलजमाव और बीमारियों के खतरे से तंग आकर लोगों ने पार्षद, चेयरमैन और नगर प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया

जनता का आरोप है कि टैक्स देने के बावजूद सुविधा नहीं है। वहीं मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नगर परिषद हर साल हमसे टैक्स वसूलती है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं की स्थिति दयनीय है। लोगों का कहना है कि न तो नालियों की सफाई होती है, न ही नियमित रूप से झाड़ू लगती है, नल कनेक्शन देने के नाम पर सिर्फ वादे किए जाते हैं।

स्थानीय निवासी संगीता देवी कहती हैं कि "जब हम शिकायत करने जाते हैं, तो अधिकारी और जनप्रतिनिधि टालमटोल करते हैं," - ।

भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का लगाया आरोप। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि नगर विकास के लिए सरकार द्वारा भेजी गई राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि "चेयरमैन और कार्यपालक पदाधिकारी आपस में बंदरबांट करते हैं। काम कराने के लिए हर जगह कमीशन देना पड़ता है।"

वहीं गुस्साए लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि "अगर जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।"

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग किया है कि वार्ड 14 में तुरंत नालों की सफाई कराई जाए। सभी गलियों में झाड़ू लगाने की नियमित व्यवस्था की जाए। जहां-जहां नल नहीं लगे हैं, वहां जल्द से जल्द पानी की सुविधा दी जाए। वहीं प्रदर्शकारियों ने खस्स कि "अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं तो हम नगर परिषद के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे," ।

हालांकि इस मामले में नगर परिषद के चेयरमैन और कार्यपालक पदाधिकारी से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

बताते चलें कि जमुई में नगर परिषद की उदासीनता और भ्रष्टाचार के कारण सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। स्थानीय लोग बीमारियों और जलजमाव से परेशान हैं और अब खुलकर विरोध कर रहे हैं। प्रशासन को जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई करनी होगी, वरना जनता का गुस्सा और भड़क सकता है

No comments:

Post a Comment

Pages