बिजली विभाग की लापरवाही से फिर टली एक और जानलेवा घटना, उपभोक्ताओं में आक्रोश - City Channel

Breaking

Saturday, April 5, 2025

बिजली विभाग की लापरवाही से फिर टली एक और जानलेवा घटना, उपभोक्ताओं में आक्रोश

बिजली विभाग की लापरवाही से फिर टली एक और जानलेवा घटना, उपभोक्ताओं में आक्रोश


सिटी संवाददाता : प्रो. रामजीवन साहु 

जमुई : जमुई नगर परिषद के वार्ड संख्या 24 अंतर्गत जयशंकर नगर मोहल्ले में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। पिछले वर्ष 2024 में इसी मोहल्ले में एक सब्जी विक्रेता की करंट लगने से मौत हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद भी विभाग ने कोई सबक नहीं लिया है।


फिर टली एक और मौत

4 अप्रैल 2025 को एक टोटो चालक की जान जाते-जाते बची, जब वह गली पार कर रहा था। उसी समय पेड़ में बंधा एक बिजली तार अचानक टूटकर गिर पड़ा। सौभाग्य से चालक बाल-बाल बच गया, लेकिन यह घटना स्थानीय लोगों में गंभीर नाराजगी और भय का कारण बन गई है।

बिजली विभाग की लापरवाही

स्थानीय उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली विभाग केवल कनेक्शन देने तक सीमित है, उसके बाद उपभोक्ता खुद ही अपने घर तक तार खींचने के लिए मजबूर होते हैं।

  • अधिकतर उपभोक्ता पेड़ या दुछत्ती (छत की लकड़ी) से तार बांधकर बिजली अपने घरों तक पहुंचाते हैं, जो कि पूर्णत: असुरक्षित है।
  • विभाग की ओर से कोई तकनीकी निरीक्षण या सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की जाती।

लोगों ने जताई नाराजगी, दी आंदोलन की चेतावनी

उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर विभाग ने इस सुरक्षा चूक को गंभीरता से नहीं लिया और उचित समाधान नहीं निकाला, तो वे जमुई जिला अधिकारी के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे।

क्या कहते हैं स्थानीय लोग?

स्थानीय निवासी और टोटो चालक का कहना है:

“हम तो मौत के मुंह से लौटे हैं, लेकिन अगर अगली बार कोई हादसा हो गया तो जिम्मेदार कौन होगा?”


बिजली विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। परंतु यह साफ है कि यदि इसी तरह की लापरवाही जारी रही, तो कोई भी गंभीर दुर्घटना फिर से दोहराई जा सकती है।

प्रशासन और बिजली विभाग को इस दिशा में त्वरित और सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में कोई और जान इस लापरवाही की भेंट न चढ़े।

No comments:

Post a Comment

Pages