27 अप्रैल को जमुई में आयोजित होगा कायस्थ महाकुंभ, जनसंपर्क अभियान में दिखा उत्साह, शगुन वाटिका में होगा आयोजन, समाज की एकता और संस्कृति होगी प्रदर्शित
सिटी संवाददाता : अभिषेक सिन्हा
जमुई : आगामी सत्ताईस अप्रैल को जमुई स्थित शगुन वाटिका में आयोजित होने वाले कायस्थ महाकुंभ को लेकर ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (GKC) के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है।
GKC के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिन्हा के साथ धीरज कुमार सिन्हा, विकास कुमार सिन्हा, सत्येंद्र सिन्हा, भूपेंद्र सिन्हा, अभिषेक सिन्हा, संजीव सिन्हा सहित कई सदस्य लगातार गांव-गांव जाकर लोगों को महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
इस आयोजन को लेकर समाज में खासा उत्साह और जागरूकता देखने को मिल रही है। जिले के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में लोगों ने इस महाकुंभ में भाग लेने का आश्वासन दिया है।
समाज के लोगों का कहना है कि यह आयोजन कायस्थ समाज की एकता, संगठन और सांस्कृतिक विरासत को मजबूती प्रदान करेगा। यह महाकुंभ न केवल एक सामाजिक मिलन मंच है, बल्कि इसके माध्यम से अधिकारों, हितों और भविष्य की दिशा पर भी विमर्श किया जाएगा।
जनसंपर्क के दौरान आयोजक समाज के सदस्यों को इस महाकुंभ के उद्देश्यों और महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं और अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान कर रहे हैं।
कायस्थ महाकुंभ समाज को एकजुट करने, सांस्कृतिक पहचान को मजबूती देने और सामूहिक भागीदारी के संदेश को फैलाने का एक सुनहरा अवसर बनकर उभर रहा है।
No comments:
Post a Comment