रामनवमी की तैयारी: मुख्य सचिव ने दिए सख्त सुरक्षा निर्देश, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने पर जोर, 'अलर्ट रहें अधिकारी, बनी रहे शांति
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई : बिहार में 6 अप्रैल को मनाई जाने वाली रामनवमी को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। इसको लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट रहने, जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।
इस बैठक में जिला पदाधिकारी जमुई अभिलाषा शर्मा के साथ पुलिस अधीक्षक जमुई मदन कुमार आनंद, अपर समाहर्ता जमुई सुभाष चंद्र मंडल एवं अनुमंडल पदाधिकारी जमुई अभय तिवारी भी मौजूद रहे।
मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने सभी जिलों को संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने और पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रामनवमी के जुलूस के दौरान सुरक्षा कड़ी की जाए और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस को सतर्क रहना होगा। शरारती तत्वों पर नजर रखने और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी आदेश दिए गए।
रामनवमी पर्व पर महावीर मंदिरों और अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। भीड़ प्रबंधन के लिए बैरिकेडिंग, लाइन व्यवस्था और यातायात नियंत्रण की योजना बनाई गई है। गर्मी को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व्यवस्था और बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सतर्क रहेंगे :
मुख्य सचिव ने सभी एसडीओ, एसडीपीओ और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करें और स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। प्रमुख मंदिरों और संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती के आदेश दिए गए हैं।
मुख्य सचिव ने कहा कि रामनवमी का यह पावन पर्व सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाया जाए। प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment