झाझा विधानसभा में समाजसेवा और विकास को लेकर डॉ. नीरज साह का बड़ा ऐलान - City Channel

Breaking

Tuesday, April 1, 2025

झाझा विधानसभा में समाजसेवा और विकास को लेकर डॉ. नीरज साह का बड़ा ऐलान

झाझा विधानसभा में समाजसेवा और विकास को लेकर डॉ. नीरज साह का बड़ा ऐलान


🔹राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बोले— अगर टिकट मिला तो पत्नी लड़ेंगी चुनाव, झाझा को बनाएंगे बिहार में नंबर 1

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

झाझा/जमुई : झाझा विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। समाजसेवी डॉ. नीरज साह ने कानन गांव में राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मंच से बड़ा राजनीतिक ऐलान किया। उन्होंने कहा कि—

"अगर राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव हमें टिकट देते हैं, तो मेरी पत्नी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। चुनाव जीतने के बाद झाझा में अभूतपूर्व विकास होगा और इसे पूरे बिहार में नंबर 1 विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा।"

समाजसेवा बनी प्राथमिकता

डॉ. साह ने यह भी कहा कि उनका मरीजों का इलाज और समाजसेवा का कार्य हमेशा जारी रहेगा, जबकि उनकी पत्नी राजनीति में सक्रिय होकर विकास कार्यों को गति देंगी। उन्होंने दावा किया कि—
"झाझा के विकास के लिए मेरे पास ठोस योजनाएं हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता मिलेगी।"

राजनीति में एंट्री को लेकर स्पष्ट संकेत

जब उनसे राजनीति में प्रवेश को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने आत्मविश्वास से कहा—
"चुनाव आने दीजिए, टिकट मिलने दीजिए, तब मेरी पत्नी सबके सामने होंगी।"

उन्होंने यह भी चुनौती दी कि—
"मुझसे ज्यादा समाजसेवा पूरे जमुई जिले में कौन कर रहा है, कोई बताएं?"

जनता के बीच बढ़ती सक्रियता

डॉ. नीरज साह की झाझा क्षेत्र में बढ़ती सक्रियता और समाजसेवा ने उन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बना दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या राजद उन्हें टिकट देती है और क्या झाझा विधानसभा में कोई नया राजनीतिक समीकरण उभरता है।

No comments:

Post a Comment

Pages