अखाड़ा को लेकर कमेटी की बैठक संपन्न, शांतिपूर्ण आयोजन पर बनी सहमति - City Channel

Breaking

Friday, April 4, 2025

अखाड़ा को लेकर कमेटी की बैठक संपन्न, शांतिपूर्ण आयोजन पर बनी सहमति

अखाड़ा को लेकर कमेटी की बैठक संपन्न, शांतिपूर्ण आयोजन पर बनी सहमति


🔹रामनवमी पर झांकी बनेगी आकर्षण का केंद्र, प्रशासनिक गाइडलाइंस के अनुसार होगा आयोजन।

सिटी संवाददाता : ब्रह्मदेव प्रसाद यादव

झाझा/जमुई : नगर क्षेत्र के धुँआटोली नदी किनारे स्थित 11 नंबर कॉलोनी के हनुमान मंदिर परिसर में रामनवमी के अवसर पर श्री श्री बजरंग व्यायाम शाला अखाड़ा की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले अखाड़ा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना था।

बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष गया प्रसाद ने की, जबकि संचालन सचिव जैकी कुमार ने किया। कोषाध्यक्ष रामाशीष, सदस्य अनिल कुमार, सनी कुमार, संजय कुमार, अजय कुमार, सुधीर, टिंकू, निक्की, विशाल, मणि समेत कई अन्य लोग भी बैठक में शामिल हुए।

कमेटी के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि लगभग साठ वर्षों से इस स्थल पर रामनवमी का पर्व पारंपरिक रूप से मनाया जाता रहा है। हर साल की तरह इस वर्ष भी दशमी के दिन मंदिर परिसर से अखाड़ा निकाला जाएगा। विशेष बात यह है कि इस बार आकर्षक झांकी भी निकाली जाएगी, जो श्रद्धालुओं और नगरवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगी।

बैठक में यह भी तय किया गया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा दिए गए सभी निर्देशों एवं गाइडलाइंस का पालन करते हुए अखाड़ा निकाला जाएगा। नगर क्षेत्र में अखाड़ा भ्रमण के रूट निर्धारण पर भी विस्तार से चर्चा हुई ताकि आयोजन में कोई व्यवधान न आए।

कमेटी ने नगरवासियों से भी सहयोग की अपील की है ताकि रामनवमी का पर्व परंपरा, भक्ति और शांति के साथ मनाया जा सके।

No comments:

Post a Comment

Pages