जमुई विधायिका श्रेयशी सिंह का अलीगंज में भव्य स्वागत
सिटी संवाददाता : मो० मुमताज़
अलीगंज/जमुई : बुधवार को जमुई की विधायिका श्रेयसी सिंह इस्लामनगर जाने के क्रम में अलीगंज पहुंची, जहां बीजेपी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। बीजेपी जिला महामंत्री नंदकिशोर सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने नारों और उत्साह के साथ उनका अभिनंदन किया।
फूलमाला और अंगवस्त्र से हुआ सम्मान
इस अवसर पर बीजेपी जिला महामंत्री नंदकिशोर सिंह ने विधायिका श्रेयसी सिंह को फूलमाला, अंगवस्त्र और बुके भेंट कर सम्मानित किया। वहीं, सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी उन्हें सम्मानित किया और उनकी क्षेत्र में उपस्थिति को सौभाग्य की बात बताया।
श्रेयसी सिंह ने भी सम्मानित किए कार्यकर्ता
विधायिका श्रेयसी सिंह ने भी मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं, नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया। इस दौरान जदयू जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र महतो, शीतल मेहता, भाजपा जिला महामंत्री नंदकिशोर सिंह, दिलीप कुमार (मंडल अध्यक्ष, अलीगंज) सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता उपस्थित थे।
पत्रकारों को भी किया सम्मानित
विधायिका ने मौके पर मौजूद पत्रकारों – अविनाश कुमार, मो. मुमताज, सोनू सिंह को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
उत्साह और जोश से भरा माहौल
इस भव्य स्वागत कार्यक्रम में रंजीत कुमार, संजय कुमार, गौतम कुमार, अनुज कुमार, सनोज कुमार, संतोष कुमार, मो. नौशाद कैयाम, मो. जसीम, मो. गब्बर, प्रमोद कुमार, सदानंद प्रसाद, महेश बरनवाल, नवीन कुमार, रामबालक सिंह, राणा राम सिंह, शिवम कुमार, हिमांशु कुमार, नील मोहन, दिवाकर कुमार, नागेश्वर प्रसाद यादव, रामस्वरूप यादव, रामास्वामी, दिनेश कुमार, महेश पांडे समेत दर्जनों कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने स्थानीय राजनीति में जोश भर दिया और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
No comments:
Post a Comment