लोक जनशक्ति पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने सिकंदरा उप स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण - City Channel

Breaking

Thursday, April 10, 2025

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने सिकंदरा उप स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने सिकंदरा उप स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार 

सिकन्दरा/जमुई : आज लोक जनशक्ति पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की, जिसमें दवाओं की उपलब्धता, डॉक्टरों का रोस्टर, ड्यूटी शेड्यूल, चिकित्सा उपकरणों की स्थिति, महिला डॉक्टरों की उपलब्धता, ऑपरेशन थिएटर और जीवन रक्षक दवाओं की स्थिति पर ध्यान दिया गया। साथ ही, रोगियों से फीडबैक भी लिया गया।


इस निरीक्षण के बाद सभी बिंदुओं के बारे में जमुई के लोकप्रिय सांसद माननीय अरुण भारती जी को अवगत कराया गया। प्रतिनिधि मंडल में लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री जीवन सिंह, सिकंदरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रवि शंकर पासवान, श्री सुभाष पासवान, गुंजन तिवारी, प्रवीण कुमार सिंह, राहुल कुमार, नगर अध्यक्ष अमर पासवान, बाबुल सिंह शहीद, राकेश कुमार (आईटी सेल प्रखंड अध्यक्ष सिकंदरा) और अन्य कई लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर जीवन सिंह ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी हमेशा से ही जनहित के मुद्दों पर सक्रिय रही है और पार्टी का उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना है ताकि लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें।

No comments:

Post a Comment

Pages