जमुई में बड़ा चिकित्सकीय फर्जीवाड़ा: महिला की मौत के बाद भी जारी रहा इलाज, परिजनों पर हमला, क्लिनिक सील - City Channel

Breaking

Thursday, April 10, 2025

जमुई में बड़ा चिकित्सकीय फर्जीवाड़ा: महिला की मौत के बाद भी जारी रहा इलाज, परिजनों पर हमला, क्लिनिक सील

जमुई में बड़ा चिकित्सकीय फर्जीवाड़ा: महिला की मौत के बाद भी जारी रहा इलाज, परिजनों पर हमला, क्लिनिक सील


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/ब्रह्मदेव प्रसाद यादव 

जमुई : जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की लचर स्थिति और निजी क्लिनिकों की मनमानी एक बार फिर उजागर हुई जब शहर के बोधमन तालाब स्थित राधिका इमरजेंसी क्लिनिक में भर्ती महिला की मौत के बाद भी इलाज के नाम पर पैसे वसूले जाते रहे। जब परिजनों ने विरोध किया, तो क्लिनिक संचालक ने दस से पन्द्रह बदमाशों को बुलाकर हमला करवा दिया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए क्लिनिक को सील कर दिया है और फिलहाल 6 लोगों को हिरासत में लिया है।


बताते चलें कि जमुई की हांसडीह गांव निवासी गुड़िया देवी को 1 अप्रैल को तेज बुखार के बाद इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल लाया गया था। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल परिसर में मौजूद दलालों ने उन्हें राधिका इमरजेंसी क्लिनिक भेज दिया, जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया। इलाज के दौरान प्रतिदिन 25 हजार रुपए का खर्च बताया गया।

परिजनों के अनुसार, 8 अप्रैल की रात क्लिनिक कर्मियों ने अचानक मरीज की हालत गंभीर बताते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और कहा कि उसकी मौत कई घंटे पहले ही हो चुकी थी।

इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने क्लिनिक के बाहर प्रदर्शन किया और शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। इसी दौरान, आरोप है कि क्लिनिक संचालक ने दस से पन्द्रह बदमाशों को बुलाकर परिजनों पर हमला करवा दिया। इस हमले में मृतका के भाई तपोश रावत समेत काजल कुमारी, उत्तम कुमार के अलावा दो अन्य ग्रामीण घायल हो गए। हमला ईंट, रॉड और पत्थरों से किया गया।

सूचना मिलते ही जमुई अंचलाधिकारी ललिता कुमारी और जमुई टाउन थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने तत्काल क्लिनिक को सील कर वहां से दवाइयाँ, उपकरण और कागजात जब्त किए। मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

अंचलाधिकारी ललिता कुमारी ने कहा कि जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे सभी प्राइवेट क्लिनिकों की जांच की जाएगी। वहीं, थाना अध्यक्ष ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

इधर मृतक परिवार ने प्रशासन से न्याय और मुआवजे की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Pages