बंधौरा गांव में बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा - City Channel

Breaking

Wednesday, April 9, 2025

बंधौरा गांव में बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

बंधौरा गांव में बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा 


सिटी संवाद : सुशान्त साईं सुन्दरम

गिद्धौर/जमुई : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मौरा पंचायत के बंधौरा गांव स्थित काली मंदिर परिसर में श्री श्री 108 बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। बताया गया कि यह आयोजन समस्त बंधौरा गांव के ग्रामीणों के सौजन्य से किया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा 12 अप्रैल को होगी। जिसे लेकर 9 अप्रैल बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। जो गांव के विभिन्न रास्तों, मोहल्लों से होता हुआ पुनः मंदिर परिसर पहुंचा। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। 

जय श्री राम और जय हनुमान के उद्घोष से माहौल भक्तिमय हो गया। अब तीन दिनों का वास होगा, जिसके बाद 12 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा एवं दोपहर 2 बजे से 24 घंटे के अखंड सीता राम धुन की शुरुआत होगी, जिसकी पूर्णाहुति 13 अप्रैल को 24 घंटे के उपरांत होगी। आयोजन में मुख्य यजमान अमर किशोर प्रसाद व लकी कुमारी एवं सुबोध रावत व कविता देवी हैं। समस्त पूजन कार्यक्रम विद्वान आचार्य मदन पांडेय एवं उनके सहयोगी बमशंकर पांडेय द्वारा विधिवत करवाया जा रहा है। 

प्राण प्रतिष्ठा के बाद बजरंगबली मंदिर का उद्घाटन 12 अप्रैल को झाझा विधायक दामोदर रावत द्वारा किया जाएगा। वहीं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर ग्रामीण ब्रजकिशोर प्रसाद, किस्टो रावत पैक्स अध्यक्ष, दीनानाथ मंडल, राजेश कुमार मंडल, अमरजीत कुमार, प्रफुल्ल कुमार, सोनू कुमार, गोपाल रावत, सत्यार्थी कुमार, संदीप कुमार, गुलज़ारी कुमार, मनीष कुमार, रवि कुमार सहित अन्य ग्रामीण समर्पित भाव से जुटे हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages