पर्यावरण और समाज के लिए समर्पित ‘साइकिल यात्रा एक विचार’ की 484वीं यात्रा सम्पन्न, नवडीहा गांव में पौधरोपण कर दी स्व. अनिता देवी को श्रद्धांजलि - City Channel

Breaking

Saturday, April 12, 2025

पर्यावरण और समाज के लिए समर्पित ‘साइकिल यात्रा एक विचार’ की 484वीं यात्रा सम्पन्न, नवडीहा गांव में पौधरोपण कर दी स्व. अनिता देवी को श्रद्धांजलि

पर्यावरण और समाज के लिए समर्पित ‘साइकिल यात्रा एक विचार’ की 484वीं यात्रा सम्पन्न, नवडीहा गांव में पौधरोपण कर दी स्व. अनिता देवी को श्रद्धांजलि


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

खैरा/जमुई : पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक चेतना के उद्देश्य से वर्षों से लगातार जारी "साइकिल यात्रा एक विचार" की 484वीं यात्रा रविवार को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। यह यात्रा जमुई प्रखंड परिसर से प्रारंभ होकर खैरा प्रखंड अंतर्गत नवडीहा गांव तक पहुँची, जहाँ पौधारोपण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस विशेष यात्रा का नेतृत्व संस्थापक सदस्य हरेराम कुमार सिंह ने किया। यात्रा के मुख्य पड़ाव पर ग्रामीण अमित कुमार सिंह की निजी भूमि पर उनकी माता स्वर्गीय अनिता देवी की पुण्य स्मृति में फलदार एवं लकड़ी देने वाले पौधों का रोपण किया गया। इसमें बेल, अमरूद और अन्य उपयोगी प्रजातियों के पौधे लगाए गए। यह पौधरोपण न केवल स्व. अनिता देवी को श्रद्धांजलि थी, बल्कि समाज के लिए एक हरित संदेश भी।


जन-जन को किया गया जागरूक

यात्रा के दौरान टोली के सदस्यों ने गांव, गली, चौक-चौराहों पर रुककर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। सदस्य राहुल ऋतुराज कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “जब आप एक पेड़ लगाते हैं, तो आप केवल एक पौधा नहीं, बल्कि उम्मीद और भविष्य लगाते हैं। हमने यह कठिन तरीक़े से सीखा है कि पेड़ हमारे अस्तित्व के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।”

सदस्य संदीप रंजन ने अपने संदेश में कहा, “पेड़ हर समुदाय का एक अनिवार्य हिस्सा होते हैं। वे हमें जीवन देते हैं, छाया, ऑक्सीजन और जैव विविधता प्रदान करते हैं। जब वे इतना कुछ करते हैं, तो हम उन्हें नुकसान क्यों पहुंचाएं? पेड़ों की रक्षा और वृक्षारोपण अब केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि अनिवार्यता है।”

स्थानीय भागीदारी और समाज की सहभागिता

पौधरोपण और जागरूकता अभियान में "साइकिल यात्रा एक विचार" टीम के सदस्य अजीत कुमार, राहुल सिंह, सिंटू कुमार, संजय कुमार, संदीप रंजन, लक्ष्मण मोदी, राहुल ऋतुराज सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
वहीं स्थानीय ग्रामीणों में अभिषेक सिंह, आशु सिंह, अंकित, उदय, सौरभ और अमित सिंह ने सक्रिय सहभागिता दिखाई। सभी ने संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की देखभाल नियमित रूप से की जाएगी।

हर दिन वृक्षारोपण दिवस हो

संस्थापक सदस्य हरेराम कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह यात्रा केवल साइकिल चलाने की परंपरा नहीं, बल्कि एक विचार है, जो समाज और पर्यावरण के लिए समर्पित है। उनका कहना था, “अगर हर नागरिक हर साल एक पौधा लगाए और उसकी रक्षा करे, तो आने वाली पीढ़ियाँ हमें धन्यवाद देंगी।”

‘साइकिल यात्रा एक विचार’ की यह मुहिम लगातार लोगों के बीच जागरूकता फैला रही है और प्रकृति से जुड़ने का सरल लेकिन सशक्त माध्यम बन चुकी है।


अगर आप चाहें तो मैं इसका छोटा संस्करण रेडियो समाचार या सोशल मीडिया पोस्ट के लिए भी तैयार कर सकता हूँ।

No comments:

Post a Comment

Pages