फिरौती हेतु अपहरण मामले में पचास हजार के इनामी टॉप-10 अपराधी पंकज यादव गिरफ्तार - City Channel

Breaking

Sunday, April 13, 2025

फिरौती हेतु अपहरण मामले में पचास हजार के इनामी टॉप-10 अपराधी पंकज यादव गिरफ्तार

फिरौती हेतु अपहरण मामले में पचास हजार के इनामी टॉप-10 अपराधी पंकज यादव गिरफ्तार

🔹जमुई पुलिस ने दमन से किया कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार, चार संगीन मामलों में था वांछित।

सिटी संवाददाता : अभिषेक सिन्हा

जमुई : जमुई जिले की लक्ष्मीपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वर्ष 2017 में फिरौती के लिए अपहरण के मामले में वांछित एवं जिला के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल पचास हजार रुपए के इनामी अपराधी पंकज यादव को पुलिस ने दमन से गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार अपराधी पंकज यादव, पिता मोती यादव, सा. रामबिहारी, थाना-खड़गपुर, जिला मुंगेर का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस अधीक्षक जमुई मदन कुमार आनन्द के नेतृत्व में बनी विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दमन में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया।


पंकज यादव पर दर्ज प्रमुख आपराधिक मामले:

  1. लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या-54/17, दिनांक 09.04.2017 – धारा 364 भा.द.वि. (फिरौती हेतु अपहरण)।

    • इस कांड में अभियुक्त के विरुद्ध कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जा चुकी है।
  2. लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या-56/17, दिनांक 17.04.2017 – धारा 399/402 भा.द.वि. एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम।

  3. खड़गपुर (मुंगेर) थाना कांड संख्या-14/2008, दिनांक 15.01.2008 – धारा 302/34 भा.द.वि. एवं 27 आम्र्स एक्ट।

  4. खड़गपुर थाना कांड संख्या-338/17, दिनांक 05.11.2017 – धारा 302/324/307/34 भा.द.वि.

इन सभी मामलों में आरोपी पंकज यादव वर्षों से फरार था और पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर लक्ष्मीपुर पुलिस, जिला आसूचना इकाई एवं सशस्त्र बल की एक संयुक्त टीम गठित की गई थी।

गिरफ्तारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी:

  • पु०अ०नि० विवेक कुमार यादव, लक्ष्मीपुर थाना।
  • जिला आसूचना इकाई की टीम
  • लक्ष्मीपुर थाना के सशस्त्र बल के जवान

पुलिस अधीक्षक जमुई मदन कुमार आनन्द ने टीम के इस साहसिक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में यह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

No comments:

Post a Comment

Pages