साइकिल यात्रा एक विचार का 483वां सप्ताह, गिद्धौर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश
🔹कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने भी लिया भाग, रामनवमी के अवसर को बताया प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक।
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
गिद्धौर/जमुई : पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ‘साइकिल यात्रा एक विचार, जमुई (रजिस्टर्ड)’ का अभियान निरंतर जारी है। इस क्रम में शनिवार को यात्रा का चार सौ तिरासीवां (483वां) सप्ताह मनाया गया। साइकिल यात्रियों की टीम जमुई से चलकर गिद्धौर पहुंची, जहां एक निजी भूमि पर दो दर्जन पौधे लगाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया।
इस कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गिद्धौर की छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंच के संस्थापक सदस्य विवेक कुमार लक्की ने छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि पौधों से ही प्रकृति का श्रृंगार होता है। उन्होंने कहा कि रामनवमी जैसे पावन अवसर पर पौधारोपण करना विशेष संदेश देता है। भगवान राम का वनवास काल हमें प्रकृति प्रेम और हरियाली की अहमियत सिखाता है।
यात्रा का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी विकास रंजन ने बदलते पर्यावरणीय परिदृश्य पर चिंता जताई और अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।
शिक्षिका सुजाता तिवारी ने साइकिल यात्रियों का आभार जताते हुए इस अनूठी पहल की सराहना की। वहीं पर्यावरणविद् कुणाल सिंह ने असंतुलित पर्यावरण को सुधारने के लिए पौधारोपण को प्रभावी विकल्प बताया और मंच द्वारा चलाए जा रहे एड्यू एनवायरमेंट कार्यक्रम की जानकारी दी।
इस अवसर पर विकास रंजन, कुणाल सिंह, विवेक कुमार लक्की, गोलू कुमार, हर्ष कुमार, शुभम सिंह, अभिषेक कुमार झा, पंकज कुमार, शिक्षिका सुजाता कुमारी, सोनी कुमारी, प्रतिमा कुमारी, बहुमनी कुमारी, पारो कुमारी, मानो कुमारी, समोली कुमारी, आरती कुमारी, कल्पना कुमारी, अनिशा कुमारी, सलोनी कुमारी, माधुरी कुमारी और रोशिला कुमारी सहित कई छात्राएं और ग्रामीण उपस्थित रहे।
साइकिल यात्रा एक विचार मंच का यह प्रयास प्रकृति संरक्षण की दिशा में स्थायी और प्रेरणादायक पहल बनता जा रहा है।
No comments:
Post a Comment