अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिव्या वर्मा ने किया खतौली क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण - City Channel

Breaking

Sunday, April 6, 2025

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिव्या वर्मा ने किया खतौली क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिव्या वर्मा ने किया खतौली क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण


सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा

🔹बोपाड़ा, मंसूरपुर एवं नावला पीएचसी में चिकित्सा व्यवस्था मिली संतोषजनक।

खतौली/मुज्जफरनगर : 
जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया के निर्देशानुसार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिव्या वर्मा (क्षेत्रीय नियंत्रक अधिकारी, खतौली) ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोपाड़ा, मंसूरपुर एवं नावला का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सभी केंद्रों पर चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी अपनी ड्यूटी पर उपस्थित पाए गए और मरीजों को नियमित रूप से सेवाएं प्रदान कर रहे थे।

  • बोपाड़ा केंद्र पर 32
  • मंसूरपुर पर 42
  • नावला पर 34 मरीजों को उपचार, लैब जांच एवं औषधि वितरण किया जा चुका था।

डॉ. दिव्या वर्मा ने उपस्थित मरीजों से सीधा संवाद कर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने केंद्र परिसर की साफ-सफाई को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने प्रसव कक्ष, वार्ड और टीकाकरण कक्ष को व्यवस्थित एवं स्वच्छ बनाए रखने हेतु विशेष निर्देश जारी किए। अस्पताल के अभिलेखों का गहन निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए।

इसके अतिरिक्त, आशा कार्यकत्रियों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जागरूकता एवं कार्यों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार सिंह को समस्त व्यवस्थाओं की निरंतर निगरानी करने के निर्देश दिए गए। मौके पर डॉ. कपिल (मंसूरपुर), डॉ. संदीप (बोपाड़ा), डॉ. सुप्रिया (नावला) समेत पैरामेडिकल स्टाफ श्री अरुण, श्री पंकज, श्रीमती सतबीरी आदि उपस्थित रहे।

डॉ. दिव्या वर्मा ने सभी केंद्रों पर जनसेवा को प्राथमिकता देने और मृदुल व्यवहार बनाए रखने पर बल दिया।

No comments:

Post a Comment

Pages