जमुई में कांग्रेस पार्टी ने श्रद्धा व संकल्प के साथ मनाई डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती - City Channel

Breaking

Monday, April 14, 2025

जमुई में कांग्रेस पार्टी ने श्रद्धा व संकल्प के साथ मनाई डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती

जमुई में कांग्रेस पार्टी ने श्रद्धा व संकल्प के साथ मनाई डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

जमुई : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जमुई जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रविवार को स्थानीय कांग्रेस भवन में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती समारोह श्रद्धापूर्वक और गरिमामयी ढंग से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाल ही में नियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई, तत्पश्चात उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता के विचारों को स्मरण करते हुए सामाजिक समरसता, न्याय और समानता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा, "बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय लोकतंत्र के मूल स्तंभों में से एक हैं। उन्होंने सिर्फ संविधान का निर्माण नहीं किया बल्कि एक ऐसे समाज की परिकल्पना की जिसमें सभी वर्गों को समान अवसर मिले। आज हमें उनके विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है, ताकि एक न्यायसंगत और समतामूलक समाज की स्थापना हो सके।"

पूर्व जिलाध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा, "बाबा साहेब के संघर्षों से हमें यह सिखने को मिलता है कि सच्चा परिवर्तन शिक्षा, आत्मबल और संगठन के जरिए ही आता है। उनका जीवन आज भी करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत है।"

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा, "बाबा साहेब का जीवन सिर्फ दलित समाज ही नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है जो अन्याय और भेदभाव से लड़ना चाहता है। उन्होंने हमें सिखाया कि अधिकार मांगने से नहीं, बल्कि योग्य बनकर छीने जाते हैं।"

श्रीनिवास सिंह ने कहा, "अगर आज हम लोकतंत्र में खुलकर बोल सकते हैं, अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं, तो उसका श्रेय बाबा साहेब को जाता है। उनकी दी हुई संविधान की ताकत ने भारत को एकजुट रखने का कार्य किया है। अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उस संविधान की गरिमा बनाए रखें।"

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन दर्शन और संविधान निर्माण में उनके ऐतिहासिक योगदान पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने यह भी कहा कि समाज में व्याप्त भेदभाव और असमानता को समाप्त करने के लिए आज भी उनके विचारों की प्रासंगिकता बनी हुई है।

इस कार्यक्रम में शामिल प्रमुख नेता व कार्यकर्ता थे
पूर्व जिलाध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह, सदानंद सिंह, श्रीनिवास सिंह, दिवाकर सिंह, धर्मेंद्र पासवान, सुबोध मंडल, संजय सिंह, सुनील सिंह, जयदेव सिंह, नसीम, उदय सिंह, सज्जन सिंह, मंटू सिंह, सुनील कुमार, देवी देवी सहित कांग्रेस के दर्जनों वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

कार्यक्रम के समापन पर सभी ने बाबा साहेब के पदचिह्नों पर चलने और उनके द्वारा दिए गए संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने का संकल्प लिया। 

No comments:

Post a Comment

Pages