शैक्षणिक प्रतिभाओं को मिला सम्मान - City Channel

Breaking

Monday, April 14, 2025

शैक्षणिक प्रतिभाओं को मिला सम्मान

शैक्षणिक प्रतिभाओं को मिला सम्मान


सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल

सोनो/जमुई : विजन लाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन की ओर से शैक्षणिक प्रतिभाओं को सम्मानित करने हेतु सोनो बाजार स्थित शाइनिंग स्टार एजुकेशनल एकेडमी के प्रांगण में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष सीएस नीतीश कुमार के नेतृत्व में किया गया।

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. आर.पी. बरनवाल, महासचिव विनय भूषण पोद्दार सहित कई गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।

मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में अमन, राहुल, गौरव, करीना, रिया, रंजनी, आरती, साक्षी, सौम्या सहित कुल 20 मेधावी छात्र-छात्राएं शामिल थे।

कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षाविदों, समाजसेवियों और पत्रकारों को भी अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन शिक्षाविद कामदेव सिंह ने किया, जबकि जिला प्रवक्ता संजय कुमार पांडे ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर दर्जनों स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages