कन्या विवाह सहायता राशि की निकासी में बड़े घोटाले का आरोप, भाकपा माले ने किया धरना प्रदर्शन
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
चकाई, 12 मार्च 2025 : भाकपा (माले) प्रखंड कमेटी चकाई ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी टुनटुन कुमार पर श्रम विभाग की लोक कल्याणकारी योजना में करोड़ों रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया।
धरना की अध्यक्षता आदिवासी नेता कालू मरांडी ने की, जबकि भाकपा माले प्रखंड सचिव मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि 18 फरवरी को झाझा प्रखंड में दो समुदायों के बीच तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। उस समय श्रम अधीक्षक झाझा में मैट्रिक परीक्षा में मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर थे, लेकिन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी टुनटुन कुमार ने कथित रूप से फर्जी फोटो और हस्ताक्षर के आधार पर लाखों-करोड़ों रुपये का गबन कर लिया।
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों रुपये का घोटाला – भाकपा माले
धरना को संबोधित करते हुए अजीम अंसारी ने कहा कि इंटरनेट बंद रहने के बावजूद एक ही दिन में 200 लोगों को कन्या विवाह सहायता राशि जारी कर दी गई, जो संदेहास्पद है।
श्रमिक आवेदकों कामदेव यादव, बासुकी यादव और धानु दास के नाम से 18 फरवरी को कन्या विवाह योजना की राशि निकाली गई, लेकिन विभागीय पोर्टल में अपलोड किए गए दस्तावेजों में आवेदकों के स्थान पर किसी अन्य महिलाओं की फोटो और फर्जी हस्ताक्षर पाए गए।
मूल आधार कार्ड में हेरफेर का भी आरोप
भाकपा माले नेताओं ने कहा कि श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने सैकड़ों लोगों के मूल आधार कार्ड में उम्र सीमा में हेरफेर कर भारी फर्जीवाड़ा किया है।
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी टुनटुन कुमार की भूमिका की उच्च स्तरीय जांच नहीं हुई तो भाकपा माले सड़क से लेकर सदन तक तीखा आंदोलन करेगी।
धरना प्रदर्शन में ये लोग रहे शामिल
धरना प्रदर्शन में बासुदेव हांसदा, मोहम्मद सलीम अंसारी, खुबलाल राणा, राजकिशोर किस्कू, राहुल यादव, अभय यादव, बासुदेव राय, बसंत सिंह, सुमन टुडू, रस्सी मुर्मू, बालेश्वर हेम्ब्रम, रुपन साह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment