लाल दयाल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने उत्साहपूर्वक मनाई होली, रंगों की मस्ती में झूमे विद्यार्थी
सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तर प्रदेश : राजीव शर्मा
खतौली, 12 मार्च 2025 : लाल दयाल पब्लिक स्कूल, खतौली में आज होली का पर्व बड़े धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर रंगों की मस्ती में सराबोर दिखा, जहां छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर, गीत-संगीत के साथ इस पर्व का आनंद लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ममता दत्त शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन और होली पर्व की महत्ता पर प्रेरणादायक भाषण से हुई। उन्होंने बच्चों को होली के ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देने का पर्व है, जो समाज को एकजुट करता है।
इसके बाद छात्र-छात्राओं ने रंगों से होली खेली, एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और ‘होली खेलें रघुवीरा…’, ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली…’ जैसे पारंपरिक होली गीतों पर नृत्य कर माहौल को और भी उल्लासमय बना दिया।
विद्यालय के शिक्षकों ने भी बच्चों के साथ होली मनाई और उन्हें रंगों के सही उपयोग और पानी की बर्बादी से बचने का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ, अभिभावक एवं स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्या श्रीमती ममता दत्त शर्मा ने विद्यालय परिवार की ओर से अध्यापकों, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं समस्त खतौली वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें आपसी कटुता मिटाकर, प्रेम और सद्भाव के रंगों में रंगने की प्रेरणा देता है।
विद्यालय में मनाए गए इस रंगारंग और हर्षोल्लासपूर्ण आयोजन ने बच्चों के चेहरे पर खुशियां बिखेर दीं और पूरे परिसर में उल्लास का माहौल बना रहा।


No comments:
Post a Comment